उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

ग्रेसिम केमिकल उद्योग में छत गिरने से एक मजदूर घायल

नागदा। औद्योगिक नगर नागदा में मंगलवार को ग्रेसिम केमिकल डिविजन में हुई दुर्घटना में एक मजदूर घायल हुआ। घायल का नाम रितेश पुत्र जगदीश बताया जा रहा है। इस मामले में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के संभागीय अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया केमिकल में एक मजदूर के पांव में फैक्चर हुआ है।
इधर मजदूर नेता भवानी सिंह शेखावत का कहना है कि केमिकल डिवीजन की एसबीबी विभाग की छत गिरने से मजदूर घायल हुआ है। घायल को जिला मुख्यालय उपचार के लिए भेजा गया। मजदूर नेता शेखावत ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि उद्योग में मजदूरों की सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं किए गए हैं। यह घटना दर्शाता है कि मजदूरों की सुरक्षा के प्रति प्रबंधन बेपरवाह है। बताया जा रहा है कि घायल श्रमिक ठेकेदारी में कार्य करता है।

Share:

Next Post

बीएसएनएल कर्मचारी अपनी समस्याओं को लेकर बुधवार से करेंगे आंदोलन

Tue Aug 25 , 2020
जबलपुर। जबलपुर में भारत संचार निगम लिमिटेड में संचार सेवाओं में सुधार एंव कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर 26 अगस्त से आन्दोलन करने जा रहे है । विगत दिनों बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन ने जबलपुर प्रबंधन को अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर मांग पत्र प्रेषित किया था, लेकिन प्रबंधन के द्वारा कोई कार्यवाही न होने […]