बड़ी खबर व्‍यापार

10 दिन बाद फ्री में नहीं अपडेट होगा आधार! जानें कितनी चुकानी होगी कीमत

नई दिल्ली: अब आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट कराने के लिए फीस लगेगी. अगर आपको फ्री में नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर बदलवाना या अपडेट करवाना है तो आपके बस 10 दिन का समय है. आधार में डिटेल अपडेट करना अब फ्री नहीं रहेगा. UIDAI जल्द इस सुविधा को खत्म कर सकती है. बता दें, आधार कार्ड में डिटेल्स फ्री में अपडेट कराने के लिए आपके पास सिर्फ 15 जून तक का समय है. आधार अपडेट कराना उनलोगों के लिए जरूरी है जिन्होंने पिछले 10 साल में एक भी बार आधार में कुछ अपडेट नहीं कराया है.

अबतक UIDAI की वेबसाइट से यूजर अपनी डिटेल्स को आधार कार्ड में फ्री में अपडेट कर सकते थे. ऐसे अगर आपको कोई जानकारी आधार कार्ड में अपडेट करनी है तो समय रहते कर लें. वरना 15 जून के बाद आपसे इस काम के लिए पैसे वसूले जाएंगे. आइए बताते हैं 15 जून के बाद कितनी फीस अपडेशन के लिए आपको देनी होगी.


फ्री में आधार अपडेट कराने की डेडलाइन

UIDAI की वेबसाइट के मुताबिक, आधार यूजर 15 जून 2023 से पहले आधार को फ्री में अपडेट करा सकते हैं. इसके बाद लोगों से जानकारी अपडेट कराने के लिए पैसे लिए जाएंगी. हालांकि कितनी फीस होगी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. सर्विस के हिसाब अपडेशन फीस तय की जाएगी.

ऑफलाइन अपडेशन के लिए देंगे होंगे 50 रुपये

बता दें, आधार को ऑफलाइन यानि सर्विस सेंटर से अपडेट कराने के लिए 50 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं, 15 जून से पहले ऑनलाइन अपडेट कराने पर लोगों से कोई भी चार्ज नहीं वसूला जाएगा.

ऐसे ऑनलाइन अपडेट करें आधार

  1. सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं.
  2. अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
  3. अब जो भी डिटेल आपको अपडेट करनी है. उस सर्विस पर क्लिक करें
  4. इसके बाद अपनी जानकारी भरें.
  5. अपनी जानकारी को वेरीफाई करने के लिए सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अटैच करें.
  6. अब कुछ दिन बाद आपकी जानकारी ऑनलाइन अपडेट हो जाएगी.
Share:

Next Post

मुस्लिम देशों में बेचा जा रहा था हिंदू महिलाओं का डाटा, जानिए कैसे चोरी होती थी जानकारी?

Mon Jun 5 , 2023
नई दिल्ली: हिंदू महिलाओं का पर्सनल डाटा मुस्लिम देशों को बेचा जा रहा था. यह डाटा चुराया गया था ब्रा-पैंटी बनाने वाली एक कंपनी से. इस कारनामे को जो शख्स अंजाम दे रहा था, उसी ने Twitter पर इसकी जानकारी दी और खुद को हिंदूवादी बताकर महिलाओं को सावधान रहने तक की नसीहत दे डाली. आरोपी […]