देश

आप का दावा, CM केजरीवाल को किया गया है नजरबंद, दिल्ली पुलिस बोल रही है झूठ

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तब से नजरबंद किया हुआ है जब से वे सिंघू बॉर्डर से लौटे हैं। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री आवास में अंदर जाने और बाहर आने पर मनाही कर दी गई है, मनीष सिसोदिया ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को डर है कि मुख्यमंत्री भारत बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरेंगे और किसानों से बात करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया है कि आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल की नजरबंदी को लेकर झूठ बोल रही है। आदेश गुप्ता ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल सोमवार शाम को अपने घर से बाहर निकले थे, आदेश गुप्ता ने कहा है कि अगर अरविंद केजरीवाल को सोमवार सुबह से नजरबंद किया गया है तो फिर वे शाम को घर से बाहर जाते हुए कैसे दिखाई दिए।

आदेश गुप्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा, “AAP के नेता मीडिया में और ट्वीट करके सफ़ेद झूठ बोल रहे हैं कि कल सुबह से CM अरविंद केजरीवाल जी को house-arrest कर रखा है, अगर यह सच है तो कल रात वह आराम से घर से बाहर जाते हुए कैसे दिखाई दे रहे हैं? केजरीवाल सरकार की नींव केवल समाज को परेशान करने और झूठ बोलने पर आधारित है। गौरतलब है कि सिंधू बॉर्डर पर किसान कानून के खिलाफ विरोध कर रहे किसानों से मिलने के लिए सोमवार सुबह अरविंद केजरीवाल पहुंचे थे और किसानों के भारत बंद का समर्थन किया था। आम आदमी पार्टी का दावा है कि तभी से अरविंद केजरीवाल को नजरबंद कर दिया गया है।

Share:

Next Post

छत्तीसगढ़: बारातियों से भरी Pick Up पलटी, 4 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

Tue Dec 8 , 2020
अम्बिकापुर/रायपुर । सरगुजा जिले के धौरपुर थाने के बरडीह स्थित सेमरडीह गांव से एक शादी समारोह से वापस लौट रही बारातियों से भरी एक पिकअप देर रात पलट गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए हैं, जिनमें तीन की हालत चिंताजनक बताई गई है। मृतकों में […]