बड़ी खबर

चुनावों में ‘फ्रीबी’ रोकने के लिए AAP ने दी नसीहत, BJP-कांग्रेस ने मांगा और समय

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने चुनावों में मुफ्त के वादे (Free promises in elections) रोकने के लिए नियमों को लेकर राजनीतिक दलों (Political parties) से सलाह मांगी थी, जिसमें सिर्फ पांच दलों ने ही अपनी राय आयोग को भेजी है। इनमें कांग्रेस, भाजपा, सपा, बसपा जैसे दल शामिल नहीं हैं। इन पांच दलों में आप, डीएमके, अकाली दल, सीपीएम और एसआईएमआईएम शामिल हैं। वहीं भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने आयोग से राय देने के लिए कुछ और दिनों का समय मांगा है। राय देने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर थी।


राय देने वाले पांच दलों में से एक दल अकाली दल (Akali Dal) ने ही फ्रीबी के वादे करने से रोकने का समर्थन किया है लेकिन अन्य चारों दलों ने कहा है आयोग को दलों के घोषणा-पत्र को नियमित करने की शक्ति हासिल नहीं है। अनुच्छेद 324 आयोग को यह शक्ति नहीं देता कि चुनाव के समय वह राजनीतिक दलों की नीतिगत घोषणाओं का मूल्यांकन कर उनका नियमितीकरण करे।

वहीं डीएमके (DMK) ने कहा कि आयोग का यह काम नहीं है कि वह चुनावों में की गई घोषणाओं के बजट के बारे में जानकारी ले। वहीं आप ने कहा कि लोगों को बिजली और पानी की सुविधाएं देना सरकार की मूल जिम्मेदारी है। आयोग भाजपा, कांग्रेस और अन्य दलों की राय आने के बाद घोषणा पत्रों को विनियमित करने के बारे में नियम बनाएगा।

Share:

Next Post

भारतीय मूल ऋषि सुनक पीएम की दौड़ में आगे, बोरिस जॉनसन ने अपना नाम लिया वापस

Mon Oct 24 , 2022
  नई दिल्ली। ब्रिटेन (Britain) के नए पीएम पद के लिए रोज नए और रोचक घटनाक्रम सामने आ रहे हैं। पहले जहां विदेश से छुट्टियां जल्दी खत्म कर वतन लौटे बोरिस जॉनसन (boris johnson) के बारे में चर्चाएं थी कि वो भारतवंशी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को रेस से पीछे हटने के लिए कह रहे […]