- दूसरी बार पहुंची एसपी के पास शिकायत?, आरोन पुलिस पर गुंडों से मिलीभगत के आरोप, धमकी- राजीनामा करो नहीं तो जान से मार देंगे
गुना। 17 जुलाई को घर के बाहर बैठे बंजारा समुदाय के लोगों पर घर में घुसकर ताबड़तोड़ धारदार हथियारों से मारपीट करने वाले 11 फरार आरोपियों का आरोन पुलिस 15 दिवस से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सुराग तक नहीं लगा पाई है जबकि फरारी आरोन के आसपास ही रहकर फरियादियों को आएदिन धमका रहे हैं पुलिस अधीक्षक के पास फरियादियों ने दो बार धमकी देने की शिकायत भी दर्ज कराई, एक आरोपी को जिला बदर की कार्यवाही का आवेदन भी एसपी को दिया, लेकिन आरोन पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंगी जबकि कुख्यात गुंडे बदमाश खुलेआम घूमकर पर फरियादी को हथियारों के बल पर धमका रहे हैं जबकि पुलिस को अनेकों बार छापेमारी करने पर एक भी आरोपी अभी तक नहीं मिला।फरार आरोपियों पर जहां संगीन मामले पूर्व से दर्ज हैं वहीं मारपीट के इस प्रकरण में हत्या के प्रयास की धारा सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध है।
11 फरारी घूम रहे खुलेआम पुलिस को नहीं मिल रहे
हत्या के प्रयास मामले में 11 फरारियों का आरोप पुलिस आज तक सुराग नहीं लगा पाई जबकि फरारी आरोपी आरोन व देवरी के आसपास ही घूमकर मामले में फरियादियों को आएदिन मोबाइल पर धमका रहे हैं साथ ही विगत दिवस आरोन के रूसिया मोड़ पर भी फरियादी को आरोपी मिले और उन्होंने मामले में राजीनामा करने की धमकी दी साथ ही ऐसा ना करने पर जान से मारने की धमकी दी गई हालांकि मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची जहां पर उन्होंने कार्यवाही की बात कही है।फरारी बदल रहे जगह पुलिस का मुखबिर तंत्र फेल। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गंभीर मारपीट की घटना के बाद मामला दर्ज होते ही सभी बदमाश मौके से फरार हो गए जहां पर आरोपियों ने पहले आरोन के आसपास अपना सुरक्षित किया बनाया वही कुछ समय बाद यह लोग शाढ़ौरा के एक पूर्व सरपंच के रिश्तेदार के बाडे में रुके कुछ समय बिताने के बाद यह लोग अशोकनगर वा गुना शहर में भी समाज बंधुओं के यहां शरण लेकर रहे लेकिन अब पुलिसिया ढील के चलते आरोपी अब अपने गांव व आसपास ही अड्डा जमाए हुए हैं, आरोपियों के द्वारा फरियादियों को आएदिन धमकाया जा रहा है दूसरी तरफ पुलिस पकडऩे के प्रयास कर रही है लेकिन मुखबिर तंत्र फ़ैल दिख रहा है।
बदमाशों को राजनीतिक संरक्षण, इलाके में दहशत
तिंदारी गांव के बंजारा समुदाय के लोगों को घर में घुसकर धारदार हथियारों से गंभीर मारपीट करने वाले आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है जिसके बलबूते पर वह इलाके में खुलेआम दादागिरी गुंडागर्दी कर दहशत फैला रहे हैं गंभीर मारपीट के मामले में भी पुलिस लापरवाही बरत रही है मामले में आरोपियों को फरियादियों पर दबाव बनाने का भरपूर मौका दिया जा रहा है खुलेआम घूम रहे इन बदमाशों के डर से देवरी तिंदारी के आसपास के इलाकों सहित आरोन इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं आरोन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है शायद पुलिस किसी बड़े हादसे के इंतजार में है।
