आचंलिक जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश

ग्वालियरः वार्ड-1 में गंदगी देख स्वयं सफाई करने उतरे ऊर्जा मंत्री तोमर

ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को शहर के वार्ड-1 का भ्रमण किया। वार्ड में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए थे, साथ ही नाला चौक होने पर फावडा मंगाकर स्वयं ही नाले की सफाई के लिए उतर गए। उन्होंने नाले की सफाई करते हुए कहा कि इस कार्य में बडी लापरवाही है, इस प्रकार अगर क्षेत्र में कार्य करोगे तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने समस्याओं को देखा और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का निराकरण समय-सीमा में किया जाए। अगर आपके पास कोई समस्या आती है तो उसका निराकरण प्राथमिकता से किया जाए। कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने शनिवार को सुबह-सुबह वार्ड-1 के जाटवपुरा की विभिन्न गलियों में भ्रमण किया। जहां आमजन ने बिजली, सीवर की समस्या बताते हुए कहा कि क्षेत्र में सीवर चौक रहते हैं जिससे घरों में गंदा पानी भरा रहता है, जिस कारण बीमारियां फैलती हैं। साथ ही कहा कि बिजली बिल अधिक दिये जा रहे हैं, जिस पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने तत्काल अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया।

इसके बाद ऊर्जा मंत्री तोमर किशनबाग पहुंचे तो क्षेत्रीय जनता ने नाला चौक होने की शिकायत करते हुए कहा कि नाले की सफाई नहीं की जाती है जिस कारण सीवर चौक हो जाते हैं, अगर समय पर नाले की सफाई की जाए तो गंदगी नहीं फैलेगी और बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या से निजाद मिल जाएगी। इसके साथ ही रामाजी के पुरा का भ्रमण कर क्षेत्र की समस्याओं को देखा तो वहां भी नाला सफाई को लेकर आमजन ने शिकायत की। जिस पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब मैं क्षेत्र में आऊंगा तभी आप कार्य करेंगे क्या। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र के अधिकारी को प्रतिदिन क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्रीय समस्याओं को देखना चाहिए तथा उसी दिन उस समस्या का निराकरण करना चाहिए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Madhya Pradesh में मिले कोरोना के 16 नये मामले, 19 स्वस्थ हुए

Sun Sep 26 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 16 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 19 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, […]