उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

करीब 11 लाख लोगों ने अब तक नहीं लगवाया प्रिकॉशन डोज

उज्जैन। कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के तहत मुफ्त में प्रिकॉशन डोज लगाने में उज्जैन जिले में अभी तक संतोषजनक परिणाम नहीं रहे हैं। इसके पीछे कारण यह है कि महा अभियान वाले दिनों को छोड़कर शेष दिनों में कम लोग प्रिकॉशन डोज लगवा रहे हैं। उज्जैन में एक बार फिर 7 सितंबर को महा अभियान आयोजित करने की तैयारी चल रही है।
कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से 75 दिनों तक प्रिकॉशन डोज के लिए जनअभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 18 साल से अधिक आयु वर्ग के पात्र नागरिकों को कोविड-19 टीके का प्रिकॉशन डोज नि:शुल्क लगाया जा रहा है। उज्जैन जिले में जिस तरह से पहला व दूसरा डोज लगाने में रिकॉर्ड बनाए थे, लेकिन प्रिकॉशन डोज लगाने में उज्जैन जिला फिलहाल पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है। अब तक उज्जैन जिले में करीब 3 लाख 50 हजार लोगों ने ही प्रिकॉशन डोज लगवाया है, जबकि लगभग 11 लाख लोग अभी भी शेष हैं।


शेष दिनों में भी लगातार हो रहा टीकाकरण
डॉ. परमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर निर्धारित तिथियों पर उज्जैन जिले में जिस तरह वैक्सीन के पहले तथा दूसरे डोज के लिए सतत अभियान चले थे और रोजाना टीकाकरण हुआ था। उसी तरह प्रिकॉशन डोज के लिए भी अभियान के अतिरिक्त रोजाना बूस्टर डोज लगाए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

थाना परिसर में लगी चोरी की गाडिय़ों की कतार

Fri Sep 2 , 2022
माधवनगर पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया-नशे का शौक पूरा करने के लिए करते थे वारदात उज्जैन। माधवनगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 14 बाईकें और अन्य वाहन बरामद किए हैं। जब्त वाहनों से पूरा परिसर भरा गया है। आरोपियों में एक कम उम्र […]