मध्‍यप्रदेश

महंगे टमाटर पर बीजेपी नेता हितेश वाजपेयी की बेतुकी सलाह- टमाटर से होती है पथरी, खाना छोड़ दो

भोपाल। देश में टमाटर (Tomato) की कीमतों में आग लगी हुई है और आसमान छूते दामों के चलते यह और सुर्ख हो रहा है। आमआदमी को अपनी थाली के व्यंजनों में भी कटौती करनी पड़ रही है, लेकिन बजाय आम व्यक्ति की इस मुसीबत के समय नेता अपने बयानों से उनके जख्मों को कुरेद रहे हैं। ताजा बयान बीजेपी नेता डॉ हितेश वाजपेयी (BJP leader Dr. Hitesh Vajpayee) का है, उन्होंने ट्वीट कर लोगों को टमाटर न खाने की सलाह दी है, हवाला दिया है कि टमाटर के बीजों से पथरी होने की संभावना बढ़ती है। कुछ साल पहले प्याज के दाम बढ़ने पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने भी ऐसा ही कुछ बयान देते हुए कहा था कि वे प्याज नहीं खातीं इसलिए प्याज के बढ़ते दामों से उन्हें फर्क नहीं पड़ता।


विपक्ष भी कर रहा केवल सियासत

टमाटर के बढ़ते दामों पर विपक्ष भी केवल और केवल सियासत के सिवा कुछ नहीं कर रहा। कुछ दिन पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंदूकों की सुरक्षा में सब्जियां खरीदकर प्रदर्शन किया था तो विधानसभा में कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा मिर्च और टमाटर की माला पहनकर पहुंची और विरोध जताया था।

 

Share:

Next Post

मारुति ने चुपके से लॉन्च कर दी सीएनजी वाली एसयूवी, 1 Kg CNG में जाएगी इतनी दूर

Thu Jul 13 , 2023
नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ने चुपचाप तरीके से देश में फ्रोंक्स सीएनजी को लॉन्च कर दिया है. इसे भारत में 8.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है. फ्रोंक्स सीएनजी के लॉन्च होने के साथ यह कंपनी की 15वीं सीएनजी मॉडल बन गई है. फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी विकल्प दो ट्रिम लेवल- सिग्मा और डेल्टा […]