क्राइम भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

Coal mine में हादसा, एक कामगार की मौत, एक घायल

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में प्रायवेट कोल ब्लॉक (Coal mine) में निजी क्षेत्र में दी गई सियालघोघरी खदान में शुकवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले उमरेठ तहसील अंतर्गत ग्राम मोआरी में एम.पी. बिरला ग्रुप द्वारा संचालित भूमिगत कोल माइंस RCPL प्रा.लि. में शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे रूपफाल हुआ जिसमें, जिला सिगरौली का मजदूर किसन कोल पुत्र विश्वनाथ कोल (49) वर्ष एवं तहसील उमरेठ के ग्राम मोआदई निवासी राकेश निकोसे पुत्र देवाराम निकोसे (27) कोयले के मलवे में दब गये जिसमें से घायल किसन कोल को तुरंत रेस्क्यू कर मलवे से निकालकर परासिया के मेश्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्वस्थ बताई जा रही है। वहीं राकेश निकोसे को सुबह 8 बजे मलवे से निकाला जिसकी घटना स्थल पर मौत हो चुकी थी। फिर भी ओपचारिकता पूरी करने जिला अस्पताल छिन्दवाड़ा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया, परंतु परिजनों द्वारा शव घर ना ले जाकर कोल माइन्स के मेन गेट के सामने सड़क पर रखकर विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन किया। 

एसडीएम मनोज कुमार प्रजापति, एसडीओपी अनिल शुक्ला, टीआई प्रतिक्षा मार्को, तहसीलदार पूर्णिमा भगत सहित पुलिस बल की उपस्थिति में खान प्रबंधन ने मृतक के परिवार को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता अंतिम संस्कार के लिये प्रदान कर परिवार के एक वयस्क व्यक्ति को खदान में नोकरी एवं मृतक की मुआवजा राशि देने का लिखित आश्वासन दिया, जब मृतक के परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने घर ले गये।एजेेंसी/(हि.स.)

Share:

Next Post

 रिश्वतखोरी मामले में शिवपुरी के पूर्व अपर कलेक्टर को पांच साल की Jail

Fri Mar 5 , 2021
शिवपुरी। शिवपुरी (Shivpuri) जिले में पदस्थ रहे अपर कलेक्टर जेडयू शेख (Collector ZU Sheikh) सहित खनिज बाबू रामगोपाल राठौर को रिश्वतखोरी के एक मामले में शुक्रवार को न्यायालय ने सजा सुनाई है। प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधाकिशन मालवीय ने यह सजा सुनाई है। वर्ष 2015 में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए […]