क्राइम जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

जबलपुर में 4 लाख के नकली नोटों के साथ आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर ( Jabalpur) में नकली नोट बनाने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि गोहलपुर इलाके की समता कॉलोनी के एक मकान में पुलिस ने देविश देकर यह कार्रवाई की, जहां नकली नोट छापे जा रहे थे, हालांकि पुलिस (Police) ने आरोपी नरेश आसवानी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी नरेश आसवानी नकली नोट बनाने का काम कई महीनों से कर रहा था। पूछताछ खुलासा हुआ कि 3 महीनों में तकरीबन सवा लाख रुपए के नोट बाजार में खपा भी चुका है।



पुलिस ने आरोपी के घर से तकरीबन 4 लाख के नकली नोट भी बरामद किए हैं, जिसमें 50,100,200 और 500 रुपए के नोट शामिल हैं. इसके साथ-साथ एक कलर प्रिंटिंग मशीन भी जप्त की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी असली नोट की कलर प्रिंट कर नकली नोट बनाता था और फिर उसे असली बताकर बाजार में खापता था। पुलिस को तरुण नाम के एक और शख्स की भी जानकारी मिली है, जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन पर भाजपा विधायक देंगे 25 लाख का इनाम

Tue Jun 8 , 2021
सतना। मैहर से भाजपा विधायक (BJP MLA from Maihar) अपने नित नए बयानों से सुर्खियों पर बने रहते हैं। वो बख़ूबी जानते हैं कि लाइमलाइट में कैसे बने रहना है। इस बार उन्होंने सबसे पहले 100 फ़ीसदी टीकाकरण कराने वाली अपनी विधानसभा क्षेत्र की 3 ग्राम पंचायतों को गांव के विकास के लिए 10-10 लाख […]