बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

रतलाम तिहरे हत्याकांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, पांच पुलिसकर्मी भी हुए घायल

रतलाम।  मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी दिलीप देवल को गुरुवार रात पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। इस मुठभेड़ में दो सब इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। औद्योगिक थाना क्षेत्र से बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बदमाश साइको किलर दिलीप पुत्र भाव सिंह देवल है। एक सप्ताह पहले आरोपित ने राजीवनगर में अपने साथियों के साथ लूट और तिहरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश थी। गुरुवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दिलीप फोरलेन से लगे खाचरोद मार्ग के पास से कहींं जा रहा है। सूचना मिलने पर एसपी गौरव तिवारी के निर्देशन में पुलिस दल ने घेराबंदी की तो दिलीप ने पुलिस बल पर फायर कर दिए। जवाब में पुलिस ने भी फायर किया। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपी दिलीप देवल को मौके पर ही ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में दो सब इंस्पेक्टर अयूब खान और अनुराग यादव सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
गौरतलब है कि 25 नवंबर की रात तीन मंजिला मकान के दूसरे हिस्से में रहने वाले 50 वर्षीय गोविंद सोलंकी, पत्नी 45 वर्षीय शारदा व 21 वर्षीय बेटी दिव्या की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दूसरे दिन सुबह घटना का खुलासा हुआ था। कुछ जगह से संदिग्धों के फुटेज मिले। कॉल डिटेल्स भी पुलिस के मददगार बने। पहचान होने के बाद पता चला कि आरोपित दिलीप ने अन्य साथियों अनुराग उर्फ बॉबी पुत्र प्रवीण सिंह, निवासी विनोबा नगर, गोलू उर्फ गौरव पुत्र राजेश बिलवाल निवासी रेलवे कॉलोनी रोड नंबर 7 रतलाम व लाला पुत्र मनु भाभोर निवासी ग्राम अबलोड लिम्बू फलिया थाना जेसवाड़ा जिला दाहोद के साथ साजिश रचकर तीनों हत्या की थी। आरोपी गुजरात का रहने वाला है और उसके ऊपर कई हत्या के मामले दर्ज हैं।(हि.स.)

 

Share:

Next Post

रतलाम मुठभेड़ पर बोले शिवराज, ऐसे नरपिचाश को समाज में रहने का अधिकार नहीं

Fri Dec 4 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी दिलीप देवल को गुरुवार रात पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस आरोपित को वारदात के बाद से ही ट्रेस कर रही थी और उस पर तीस हजार का ईनाम भी घोषित किया था। इस मुठभेड़ में दो सब इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मी भी […]