क्राइम मध्‍यप्रदेश

जेल में सजा काट रहे आरोपी ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही है जांच

मंदसौर। जिला जेल (district jail) में सजा काट रहे दुष्कर्म के एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली। वह जनवरी से ही जिला जेल में आया था। सुबह जेल में बेसुध मिलने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान कैदी की मौत हो गई। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट (Suicide note) भी मिला है जिसमें उसने लिखा था कि मुझे झूठा फंसाया गया है। लड़की पक्ष के लोग सात लाख रुपये मांग रहे हैं, मामला वापस लेने के लिए। इतने रुपये कहां से दूं, इसलिए मौत को चुन रहा हूं।



जिला जेल अधीक्षक पीके राणा ने बताया कि जेल में सजा काट रहे 20 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी अजयपुर तहसील सुवासरा ने आत्महत्या कर ली है। इसकी जेब से सुसाइड नोट भी मिला है। मृतक को भानपुरा थाने में दर्ज दुष्कर्म के मामले में दस साल की सजा हुई थी। तब यह गरोठ जेल में था। इसके अलावा एक मामला झालावाड़ में भी दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट का भी है। भानपुरा थाने में दर्ज दुष्कर्म के मामले में धर्मेंद्र को 10 साल की सजा हुई थी। वह गरोठ जेल से 29 जनवरी से मंदसौर जेल में भेजा गया था। शनिवार सुबह 9.30 बजे सूचना मिली थी कि धर्मेंद्र को मिर्गी का दौरा आया था उसके बाद वह नहीं उठा। उसे देखने भी गए तब वह जेल के अंदर बनी डिस्पेंसरी में ही था। उसकी तलाशी लेने पर जेब से सुसाइड नोट मिला तो उसके बाद जेल प्रशासन ने उसे तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। जहां थोड़ी देर उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। अब कौनसा पदार्थ या दवाईयां खाकर आत्महत्या की हैं उसका पता विसरा रिपोर्ट मिलने के बाद ही चलेगा।

 

Share:

Next Post

थाने में होली खेलते समय सब इंस्पेक्टर की मौत, जाने मौत का कारण

Sat Mar 19 , 2022
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद (Saharanpur district of Uttar Pradesh) के देवबंद थाने में तैनात सीनियर सब इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह (Senior Sub Inspector Inderpal Singh) की डयूटी के दौरान हार्ट अटैक (heart attack) से मौत हो गई। इस घटना से पूरे थाने में शोक की लहर फैल गई और हर कोई हैरान रह गया। […]