देश

थाने में होली खेलते समय सब इंस्पेक्टर की मौत, जाने मौत का कारण

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद (Saharanpur district of Uttar Pradesh) के देवबंद थाने में तैनात सीनियर सब इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह (Senior Sub Inspector Inderpal Singh) की डयूटी के दौरान हार्ट अटैक (heart attack) से मौत हो गई। इस घटना से पूरे थाने में शोक की लहर फैल गई और हर कोई हैरान रह गया। SSI इंद्रपाल सिंह अपने साथियों के साथ थाने में ही होली खेल रहे थे। उस समय वह ड्यूटी पर थे।


सभी लोग खुश थे कि कितने समय बाद खुलकर होली मनाने के मौका आया है। दो सालों में कोविड (Covid) की वजह से वैसे ही देश में हालात खराब थे। ऐसे में हर किसी के लिए होली का रोमांच कुछ खास था। हर कोई इसे बहुत अच्छी तरह मनाना चाहता था और खुलकर रंगों में सरोबार होना चाहता था। सीनियर सब इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंंह होली खेलते समय अचानक मेज पर ही गिर पड़े। उनकी हालत खराब होने के चलते आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल (hospital) में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जब चेकअप किया तो वह पहले ही मर चुके थे।

डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर की आकस्मिक मौत से थाना पुलिस में शोक फैल गया। थाने में जो होली समारोह चल रहा था, उसे एसएसपी ने स्थगित कर दिया। पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा (Superintendent of Police Countryside Atul Sharma) ने बताया कि होली के दिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी होती है। इसलिए परंपरागत रूप से पुलिस बल अगले दिन त्योहार मनाता है।

Share:

Next Post

इस देश में 53 लाख चूजों को मारने की तैयारी, ये है बड़ा कारण

Sat Mar 19 , 2022
वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में आयोवा प्रांत के एक पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद वहां 50 लाख से अधिक चूजों को मार डाला जाएगा। यह डी मोइन (de moine) के उत्तर पश्चिम में करीब 160 मील की दूरी पर बुएना विस्टा काउंटी (Buena Vista County) में एवियन इंफ्लूएंजा का दूसरा सत्यापित […]