भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सहकारी संस्थाओं में गबन-घोटाला करने वालों पर होगी कार्रवाई

  • समीक्षा बैठक में बोले सहकारिता मंत्री

भोपाल। सहकारी संस्थाओं में यदि गबन व घोटाले प्रकाश में आते है तो उनमें संबंधित अधिकारियोंध् कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाये तथा उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। सिस्टम में तकनीकी व पारदर्शिता को बढ़ावा दिया जाये। प्रत्येक स्तर पर कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग हो। यह बात सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से विभागीय समीक्षा में यह निर्देश दिये।
भदौरिया ने कहा कि सहकारी संस्थाओं में गड़बडिय़ां क्षम्य नहीं है। सिस्टम में अच्छा काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाये और उनका सावर्जनिक सम्मान भी किया जाये। सहकारिता की गतिविधियों में पारदर्शिता लाने के लिए तकनीकी के इस युग में कम्प्यूटराईजेशन को बढ़ावा दिया जाए। भदौरिया ने अधिकारियों को टीम भावना के साथ जनहित में संवेदनशीलता के साथ काम करने की सीख दी। उन्होंने विभाग में नवाचार और सहकार की भावना को भी बढ़ावा दिये जाने की आवश्यकता जताई। भदौरिया ने गेहूँ उपार्जन कार्य में विभागीय अधिकारियों के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष रिकार्ड 129 लाख मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया गया है।

Share:

Next Post

अब गांवों में कोरोना संक्रमण का खतरा

Sun Sep 6 , 2020
सरकार का संस्थागत क्वारेंटाइन पर जोर, जारी की गाइडलाइन भोपाल। सरकार ने कोविड-19 को लेकर पूरी तरह से अनलॉक कर दिया है। ऐसे में अब ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है। इससे निपटने के लिए सरकार ने नए सिरे से गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसके तहत सरकार ने संस्थागत […]