देश मनोरंजन

अभिनेता फूड डिलीवरी नहीं होने से हुए नाराज, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से की शिकायत

नई दिल्‍ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी (Prosenjit Chatterjee) फूड डिलीवरी का ऑर्डर किये जाने पर डिलीवरी नहीं किए जाने पर इतने खफा हो गए कि उन्‍होंने शिकायत सीधे कहीं ओर नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को ट्वीट कर ध्यान देने की अपील की।

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि वह ऐसे मुद्दे पर ध्यान दिलाना चाहते हैं, जो उन्हें आवश्यक लगा है। प्रोसेनजीत चटर्जी ने ट्विटर पर दोनों नेताओं को टैग करते हुए लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्सव की बधाई।”


उन्‍होंने कहा कि हाल ही में उन्‍हें समस्याओं का सामना करना पड़ा जब एक डिलीवरी एप के माध्यम से ऑर्डर खाना उन तक नहीं पहुंच सका। यह ऑर्डर ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस स्विगी के जरिए दिया गया था। अभिनेता ने बताया कि उनका ऑर्डर प्रीपेड था, कंपनी के साथ इस मुद्दे को उठाने के बाद उन्‍हें पैसे वापस लौटा दिए गए।

प्रोसेनजीत चटर्जी द्वारा अपनी समस्‍या के लिए जिस तरह से पीएम और सीएम को टैग किया है, उस पर लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। कोई उनका मजाक उड़ा रहा है तो कुछ लोग उनके समर्थन में सामने आए हैं, हालांकि एक यूजर ने लिखा, उन सभी लोगों को शर्म आनी चाहिए जो सीएम और पीएम को टैग करने के लिए आपका मजाक उड़ा रहे हैं। यह राष्ट्रीय समस्या नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समस्या है। संयुक्त राष्ट्र को इस पर ध्यान देना चाहिए। एक अन्‍य यूजर ने लिखा, मैंने कई बार इस समस्या का सामना किया है। हर बार मुझे स्विगी से पैसे वापस मिले हैं, लेकिन हां, अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ा है।

Share:

Next Post

Nawab Malik की बढ़ी मुश्किलें, अब समीर वानखेड़े के पिता ने ठोका मानहानि का केस

Sun Nov 7 , 2021
मुंबई। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) आए दिन अपने बयालों को लेकर सुर्खियां में बने रहते हैं, लेकिन इस बार वे खुद उलझन में पड़ गए हैं, क्‍योंकि ड्रग्स केस में विवाद में चल रहे एनसीबी (NCB) अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के पिता ध्यानदेव काचरूजी वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में नवाब […]