मनोरंजन

अभिनेता Sharat Saxena आज मना रहे अपना Birthday

हिंदी फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाने वाले एक्टर शरत सक्सेना (Sharat Saxena) को आपने टीवी से लेकर बड़े पर्दे पर जरूर देखा होगा! उन्होंने निगेटिव किरदार के अलावा कॉमेडी फिल्मों में अपने एक्टिंग से दर्शकों को हंसाया है! शरत सक्सेना आज यानी 17 अगस्त को अपना 70वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं।



अभिनेता शरत सक्सेना का जन्म 17 अगस्त 1950 को मध्य प्रदेश के सतना जिले में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भोपाल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने जबलपुर इंजिनयरिंग कॉलेज से अपनी इंजिनयरिंग की पढ़ाई पूरी की, लेकिन शरत का मन इंजिनयरिंग में नहीं लगा। वह अभिनेता बनना चाहते थे। यही कारण था कि अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद शरत साल 1972 में अपने सपने को पूरा करने के उद्देश्य से मुंबई आ गए।इसके बाद शुरू हुआ अपने सपने को पूरा करने के लिए शरत के संघर्षों का दौर। लेकिन शरत ने हार नहीं मानी फलस्वरूप शरत की मेहनत रंग लाने लगी। साल 1974 में शरत को अमिताभ बच्चन, मौसमी चटर्जी,प्रेम चोपड़ा अभिनीत फिल्म ‘बेनाम’ में अभिनय करने का मौका मिला,जिससे शरत के मन में अपने सपने के पूरे होने की उम्मीद जगी। यह शरत की पहली रिलीज फिल्म थी। पर्दे पर उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया और इसके बाद उन्हें हिंदी के साथ तेलुगु, मलयालम, तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय करने के ऑफर मिलने लगे। साल 1987 में आई श्रीदेवी और अनिल कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में डागा के किरदार में शरत के अभिनय को दर्शकों की खूब वाह वाही मिली।

शुरुआत में शरत ज्यादातर फिल्मों में विलेन की भूमिका में ही नजर आये और दर्शकों ने पर्दे पर उन्हें इस रूप में काफी पसंद भी किया ,लेकिन धीरे-धीरे बाद में शरत फिल्मों में विलेन के साथ-साथ सहायक भूमिका के रूप में भी नजर आये और उन्हें काफी सराहना भी मिली। शरत की प्रमुख फिल्मों में काला पत्थर, शक्ति, आखिरी अदालत, शहंशाह, थानेदार, विरोधी, त्रिदेव, खिलाडी, घायल, गुलाम, फना ,बागबान, कृष, रेडी,बॉडीगार्ड,बजरंगी भाईजान, दबंग 3 आदि शामिल हैं। अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले शरत सक्सेना जल्द ही मिलन लुथरिया निर्देशित फिल्म ‘तड़प’ में नजर आएंगे।

Share:

Next Post

कठिन हालात में अफगानिस्तान छोड़कर भाग गए अशरफ गनी : बाइडेन

Tue Aug 17 , 2021
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने सोमवार देर रात अफगानिस्तान(Afghanistan) पर तालिबान(Taliban) के कब्जे और अमेरिकी सेना(US Army) के पुल आउट के मुद्दे पर देश को संबोधित किया. अफगानी नेतृत्व पर ठीकरा फोड़ते हुए जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि अपने लोगों की भलाई के लिए साथ आने में अफगानी […]