देश व्‍यापार

हिंडनबर्ग के आरोपों पर अडानी ग्रुप ने दिया 413 पेज में जवाब

नई दिल्ली (New Delhi)। गौतम अडाणी ग्रुप (Gautam Adani Group) ने अमेरिकी इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म और शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट को भारत पर साजिश के तहत हमला बताया है। जिसके जवाब में गौतम अडाणी ग्रुप ने 413 पन्नों का जवाब जारी किया। इसमें लिखा है कि अडाणी समूह (Gautam Adani Group) पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। ग्रुप ने यह भी कहा कि इस रिपोर्ट का असल मकसद अमेरिकी कंपनियों के आर्थिक फायदे के लिए नया बाजार तैयार करना है।



आपको बता दें कि एशिया के सबसे अमीर भारतीय गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी ग्रुप ने रविवार को अमेरिकी इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म और शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग (Hindenburg) की तरफ से लगाए गए आरोपों को भारत, इसके संस्थानों और इसकी ग्रोथ स्टोरी पर एक ‘सुनियोजित हमला’ बताया है। अडानी ग्रुप ने कहा है कि यह आरोप पूरी तरह से झूठे हैं।

413 पेज के जवाब में अडानी ग्रुप (Adani Group) ने कहा है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ‘एक गुप्त नीयत’ से प्रेरित थी। इसका मकसद एक झूठा बाजार तैयार करना था, जिससे अमेरिकी फर्म को फायदा हो। जवाब में कहा गया है, ‘यह केवल किसी खास कंपनी पर अनुचित हमला नहीं है, बल्कि यह भारत, भारतीय संस्थानों की आजादी, अखंडता, उनकी गुणवत्ता, ग्रोथ स्टोरी और भारत की महत्वाकांक्षा पर सुनियोजित हमला है। अडानी ग्रुप का कहना है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में 88 सवालों के जवाब मांगे गए हैं, इनमें से 65 का खुलासा अडानी कंपनीज ने एनुअल रिपोर्ट्स में किया है। अडानी ग्रुप ने कहा है कि जो ऑडिटर्स शामिल हैं, वह संबंधित वैधानिक संस्थाओं से पूरी तरह सर्टिफाइड और क्वॉलीफाइड हैं। ग्रुप का कहना है कि दुनिया भर में शेयर गिरवी रखकर पैसा जुटाया जाता है।

Share:

Next Post

अदाणी के 413 पन्नों के जवाब में हिंडनबर्ग ने फिर किया पलटवार, बोले- राष्ट्रवाद से धोखा नहीं छिपेगा

Mon Jan 30 , 2023
नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप के संबंध में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद बाजार में भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। रिपोर्ट के असर से अदाणी समूह के शेयर 20-25 प्रतिशत तक टूटे हैं। अदाणी ने रिपोर्ट के बाद 413 पन्नों में अपनी प्रतिक्रिया दी। अब हिंडनबर्ग ने अदाणी के जवाब के बाद एक […]