उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) देश मध्‍यप्रदेश

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड कल करेंगे महाकाल के दर्शन, बंद रहेगा महाकाल लोक

उज्जैन। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड (Nepal’s PM Pushpa Kamal Dahal Prachanda) शुक्रवार को सुबह 11 बजे उज्जैन आएंगे। करीब एक घंटा शहर में रहेंगे। इस दौरान वे महाकाल की पूजा-अर्चना (worship of mahakal) करेंगे। साथ ही श्री महाकाल लोक का भ्रमण भी करेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री के उज्जैन आगमन (Arrival in Ujjain) को देखते हुए गुरुवार को सुरक्षा इंतजामों की रिहर्सल हुई। इस दौरान दर्शन व्यवस्था (philosophy system) में भी बदलाव किया गया है।

शुक्रवार को प्रचंड की यात्रा को देखते हुए गुरुवार को भी प्रशासनिक एवं अन्य अफसरों का दल निरीक्षण करने आया था। सुरक्षा इंतजामों की रिहर्सल की गई। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने यह देखा कि जब नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड महाकाल लोक के नंदी द्वार से प्रवेश करेंगे तो परंपरागत रूप से उनका स्वागत कैसे किया जाएगा। कैसे शंखनाद होगा और किस प्रकार से स्वस्ति-वाचन किया जाएगा। सभी व्यवस्थाएं देखने के बाद अधिकारियों ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री बाबा महाकाल के दर्शन करने और महाकाल लोक का भ्रमण करने आ रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व का विषय है महाकाल लोक के नंदी द्वार पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। इसके बाद महाकाल लोक घूमने के पश्चात नेपाल के प्रधानमंत्री गर्भगृह में बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन करने पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री लगभग एक घंटे तक उज्जैन रहेंगे। राज्यपाल मंगूभाई पटेल के साथ नेपाल के प्रधानमंत्री महाकाल प्रांगण में ही एक संक्षिप्त चर्चा भी करेंगे।


नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड शुक्रवार सुबह 11 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। इंदौर एयरपोर्ट से कारों के काफिले के साथ यहां आएंगे। प्रधानमंत्री के उज्जैन आगमन के पूर्व की गई रिहर्सल मे कारों का काफिला गुरुवार को इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना हुआ। दोपहर को उज्जैन आया था। इस रिहर्सल के आधार पर ही शुक्रवार को नेपाल के प्रधानमंत्री का काफिला इंदौर से उज्जैन आएगा।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की यात्रा के मद्देनजर दर्शन व्यवस्था बदली गई है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि इस दौरान 2 जून को महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित श्री महाकाल लोक दोपहर 12:00 बजे के बाद दर्शनार्थियों के लिए खोला जाएगा। सामान्य दर्शन के लिए दर्शनार्थी हरसिध्दि चौराहे से बड़ा गणेश होकर चार नंबर गेट से विश्राम धाम व सभा मंडप में होते हुए गणपति मंडपम में बेरिकेट से दर्शन हेतु पहुंचेंगे। दर्शन के बाद इसी रास्ते से वापस होकर दर्शनार्थी पांच नंबर गेट से वापस जाएंगे। इस दौरान गर्भगृह दर्शन, शीघ्र दर्शन बंद रहेगी। दो जून को श्री महाकाल महालोक एवं दर्शन दोपहर 12 बजे बाद से पुनः प्रारंभ हो जाएंगे।

Share:

Next Post

अफोर्डेबल ऑप्शन से लेकर प्रीमियम तक, Acer ने भारत में एक साथ लॉन्च की Smart TV की बड़ी रेंज

Thu Jun 1 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। Acer ने अपने स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो का भारत में विस्तार किया है. कंपनी ने कई सीरीज के तहत एक दर्जन से ज्यादा टीवी को पेश किया है, जो जून में सेल पर आएंगे. ब्रांड के नए टीवी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मार्केट में उपलब्ध होंगे. कंपनी ने O-सीरीज को प्रीमियम […]