व्‍यापार

अडानी की आंधी, केवल 2 दिन में इस बंदे ने Adani के शेयर से कमा लिए 3100 करोड़ रुपये

नई दिल्ली: अडानी के शेयरों में पिछले दिनों गिरावट जारी थी. ऐसे में निवेशक अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाने से बच रहे थे. लेकिन अब एक व्यक्ति ने इन सभी लोगों को गलत साबित कर दिया है. दरअसल, NRI निवेशक राजीव जैन ने केवल दो दिनों में अडानी के शेयरों से 3100 करोड़ रुपये की कमाई की है. जैन के स्वामित्व वाली GQG पार्टनर्स ने संकट में फंसे अडानी ग्रुप के शेयरों पर 15,446 करोड़ रुपये का साहसिक दांव लगाया था. और यह दांव उनके लिए बेहद अच्छा नतीजा लेकर आया. उन्हें सिर्फ दो दिनों में 20 फीसदी या 3,100 करोड़ से ज्यादा का बेहतरीन रिटर्न मिला है.

निवेश की वैल्यू कितनी बढ़ी?
चार अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जैन के निवेश की मार्केट वैल्यू बढ़कर 18,548 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. इन कंपनियों में अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन शामिल हैं. इससे उन्हें कुल 3,102 करोड़ रुपये का मुनाफा मिला है.


हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अडानी के शेयरों में एक महीने से भारी गिरावट देखने को मिली थी. वहीं, 92 अरब डॉलर के फंड GQG पार्टनर्स ने अरबपति गौतम अडानी के स्वामित्व वाली चार कंपनियों में शेयर खरीदे थे. उनका मानना था कि इन कंपनियों के शेयरों में लंबी अवधि में अच्छी ग्रोथ की संभावना है.

कितनी कीमत पर खरीदे थे शेयर?
जैन ने गुरुवार को ब्लॉक डील में 1,410.86 रुपये की कीमत पर अडानी एंटप्राइजेज के शेयरों को खरीदा था. इसके बाद से, शेयर की कीमत में 33 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इससे उन्हें निफ्टी स्टॉक पर 1,813 करोड़ रुपये का मुनाफा मिला है.

इसी तरह, अडानी पोर्ट्स को 596.2 रुपये, अडानी ग्रीन एनर्जी को 504.6 रुपये और अडानी ट्रांसमिशन को 668.4 रुपये की कीमत पर खरीदा था. GQG पार्टनर्स के शेयर, जो ऑस्ट्रेलिया में लिस्टेड हैं, वे अडानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश के बाद शुक्रवार को तीन फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. अडानी ग्रुप की कंपनियों पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में शेयर बाजार में हेरफेर और अकाउंटिंग से जुड़े फ्रॉड का आरोप लगाया गया था.

Share:

Next Post

तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में गिरफ्तार अभिनेता शीजान खान को वसई अदालत ने दी जमानत

Sat Mar 4 , 2023
मुंबई । अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या मामले में (In Tunisha Sharma Suicide Case) गिरफ्तार (Arrested) अभिनेता (Actor) शीजान खान (Sheezan Khan) को वसई अदालत (Vasai Court) ने 1 लाख रुपये के मुचलके पर (On a Surety of Rs. 1 Lakh) जमानत दी (Granted Bail) । शीजान खान से कोर्ट ने उनका पासपोर्ट जमा करने […]