बड़ी खबर

इस दिन ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होंगे आदित्य ठाकरे, राहुल गांधी के साथ महाराष्ट्र में भरेंगे हुंकार!

मुंबई: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अपने 61वें दिन महाराष्ट्र में पहुंचने जा रही है जहां अब उन्हें शिव सेना के आदित्य ठाकरे का साथ मिलने जा रहा है. राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही यह यात्रा सोमवार शाम को तेलंगाना के मेनुरु गांव से होकर महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी जहां तेलंगाना की कांग्रेस इकाई के प्रमुख रेवंत रेड्डी दो राज्यों की सीमा पर महाराष्ट्र में अपने समकक्ष नाना पटोले को तिरंगा सौंपेंगे. इस मौके पर राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में उद्धव की जगह आदित्य ठाकरे शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक 9 नवंबर को आदित्य ठाकरे राहुल गांधी के साथ दिखाई दे सकते हैं.

दक्षिण भारत में दो महीने चली पैदल यात्रा
राहुल गांधी की पैदल यात्रा दो महीने बाद भारत के दक्षिण राज्यों में चलकर महाराष्ट्र पहुंच रही है. तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भारत के दक्षिण-पूर्वी हिस्से से 7 सितंबर को शुरू हुई यात्रा अब पश्चिमी प्रायद्वीपीय क्षेत्र में पहुंच गई है. तेलंगाना में, गांधी ने कई समुदाय के नेताओं, व्यक्तित्वों, खिलाड़ियों, व्यापारियों और यहां तक ​​कि मनोरंजन क्षेत्र के सदस्यों के साथ बातचीत की. महाराष्ट्र में उनका कुछ रैलियों का आयोजन करने का कार्यक्रम है, जिनमें से एक नांदेड़ जिले में भी है.


रोजाना 20 किलोमीटर से अधिक चलेंगे राहुल गांधी
महाराष्ट्र में अपनी 14 दिनों की यात्रा के दौरान, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष 15 विधानसभा और छह संसदीय क्षेत्रों के माध्यम से 381 किमी चलेंगे. इस दौरान वह रोजाना 22 से 23 किलोमीटर चलेंगे और 20 नवंबर की शाम को मध्य प्रदेश में प्रवेश करने से पहले नांदेड़, हिंगोली, वाशिम और अकोला और बुलढाणा जिलों से गुजरेंगे. 3,570 किलोमीटर और 150 दिनों तक चलने वाला यह पैदल मार्च 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुआ था और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगा.

Share:

Next Post

देश में ईडब्ल्यूएस आरक्षण जारी रहेगा - सुप्रीम कोर्ट

Mon Nov 7 , 2022
नई दिल्ली । देश में (In the Country) ईडब्ल्यूएस आरक्षण (EWS Reservation) जारी रहेगा (Will Continue) । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दाखिले और सरकारी नौकरियों में (Admission and Government Jobs) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लोगों (People) को 10 प्रतिशत आरक्षण (10 Percent Reservation) पर मुहर लगा दी है (Has been Stamped) […]