इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब गांवों में प्रशासन की धरपकड़

 


देपालपुर,गौतमपुरा और बेटमा में पुलिस की टीम सक्रिय
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 100 लोगों को पकड़ा,50 को भेजा जेल
इंदौर। जिला प्रशासन (District Administration) की टीम द्वारा लॉकडाउन (Lockdown)  का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन और पुलिस की टीम ने देपालपुर, गौतमपुरा और बेटमा में बेवजह घूमते हुए पांच दिनों में 100 लोगों को पकड़ा है, जिनमें से 50 को जेल भेजा और बाकी को उठक-बैठक लगाकर छोड़ दिया गया। इसके अलावा दुकानदारों को भी हिदायत दी गई है कि प्रशासन ने जिस दिन दुकान खोलने की छूट दी है केवल उसी दिन दुकान खोलें और कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन करना नहीं भूलें। किसानों को भी समझाइश दी गई कि अगर खेतों में जाएं तो मास्क लगाकर ही जाएं। प्रशासन की टीम इलाके के किराना, कपड़ा, कटलरी सहित अन्य दुकानों पर भी नजर रख रही है। अगर कोरोना कफ्र्यू (Corona Curfew) के दौरान खुलें तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सब्जी व्यापारियो को भी हिदायद दी गई है कि जो समय दिया गया है, उसी पर दुकान खोलें।


शिप्रा और मांगलिया में भी धरपकड़
प्रशासन व पुलिस की टीम ने शिप्रा और मांगलिया क्षेत्र में धरपकड़ की। सडक़ पर बेवजह घूमने वाले डेढ़ दर्जन लोगों को पकड़ा गया। मौके पर ही उठक-बैठक लगवाकर इन्हें छोड़ दिया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले 5 दिनों में इस इलाके में लगभग 60 लोग बेवजह घूमने के मामले में पकड़े जा चुके हैं। इनमें से 24 को जहां जेल भेजा गया, वहीं बाकी लोगों को उठक-बैठक लगाकर छोड़ दिया गया।

Share:

Next Post

खूब पिटा सलमान... अब राधे पिटेगी

Sun May 16 , 2021
  सलमान (Salman) की राधे (Radhey)… पैसों में जितनी चलना थी उतना चल गई… अब तो चुराई प्रिंट सोशल मीडिया (Social Media) पर ही ताडक़र लोग राधे (Radhey) को कोस लेंगे… कोस इसलिए लेंगे कि सलमान और उनके चहेतों ने अब तक गुंडों पर भारी पड़ते अपने हीरो को देखा है… उसे शुरू से लेकर […]