मनोरंजन

खूब पिटा सलमान… अब राधे पिटेगी

 

सलमान (Salman) की राधे (Radhey)… पैसों में जितनी चलना थी उतना चल गई… अब तो चुराई प्रिंट सोशल मीडिया (Social Media) पर ही ताडक़र लोग राधे (Radhey) को कोस लेंगे… कोस इसलिए लेंगे कि सलमान और उनके चहेतों ने अब तक गुंडों पर भारी पड़ते अपने हीरो को देखा है… उसे शुरू से लेकर अंत तक पिटते हुए देखकर जहां उसकी हीरोगर्दी को कोसेंगे, वहीं बेेसिर-पैर के कथानक-कमजोर डायरेक्शन…घिसे-पिटे संवाद, वही पुरानी अदाएं दर्शकों को पका डालेंगी… फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जो सलमान को पहचान दे सके… साउथ इंडियन फिल्मों (South Indian films) में अकेले हीरो के सौ-पचास गुंडों को समेटते देख चुके दर्शक जब राधे (Radhey) को केवल एक विलेन और उसके दो गुर्गों के हाथों बार-बार पिटते देखेंगे तो यह भी ताने मार सकते हैं कि अब तुझे बचाने भी हम आएं क्या… फिल्म में रणवीरसिंह हुड््डा यानी ड्रग तस्कर राणा में विलेन जैसा कुछ नहीं था…वांटेड के विलेन प्रकाश राज यानी घनी भाई की अदा पर फिदा लोग जब हुड्डा को देखते हैं तो समझ लेते हैं निर्माता ने सस्ते में काम निपटाया है… लेकिन ऐसा विलेन भी जब सलमान (Salman) पर भारी पडऩे लगे और विलेन तो दूर उसके दो गुर्गे ही राधे को पटक-पटककर मारने लगें और जब विलेन यानी राणा की बारी आती है, तब तक तो राधे खड़ा होने लायक नहीं बचता है… ऐसे पिटे-पिटाए अफसर से खफा कमिश्नर जब हीरो से केस वापस लेने की धमकी देता है, तब राधे ड्रग मरीजों की हालत दिखाकर पुलिस के मुखिया को इमोशनल ब्लैकमेल कर चंद दिनों की मोहलत मांगता है, लेकिन विलेन इतना ढीठ निकलता है कि वह राधे की आंखों के सामने सबूत जुटाने वाले गवाह को छत से फेंककर चलता बनता है… लगता है कि फिल्म बनाते-बनाते थक गए निर्माता सलमान खान (Salman Khan) और डायरेक्टर प्रभुदेवा जैसे-तैसे फिल्म का अंत करने की नीयत से जो क्लाइमैक्स बनाते हैं, वहां भी विलेन हीरो को गोली मारकर जब उठने लायक नहीं छोड़ता है, तब पुलिस का कॉमेडियन अधिकारी अविनाश (जैकी श्राफ) विलेन को अपनी गोली का शिकार बनाकर हीरो को बचाता है… यानी वांटेड से लेकर दबंग-2 तक की फिल्मों में अपनी धाकड़ और धुआंधार इमेज बनाने वाला राधे यानी सलमान को इस बार केवल कुल जमा एक विलेन और उसके तीन गुर्गों से पिटता देखकर दर्शक अपना सिर पीट लेंगे…कुल मिलाकर सलमान की यह फिल्म अब तक की उनकी सारी लोकप्रियता को धोकर रख देगी…फिल्म का कथानक खुद सलमान के पिता सलीम खान ने लिखा है, जो शायद उनके जीवन की सबसे थकी हुई फिल्म साबित होगी… जो दर्शक दक्षिणी एक्शन फिल्मों में हीरो के जौहर देख चुके हैं… उनका रिएक्शन फिल्म को लेकर बेहद ही मायूस करने वाला साबित होगा…

Share:

Next Post

मोदीजी की लोकप्रियता 24%घटी

Sun May 16 , 2021
  देश से लेकर पूरी दुनिया ने सवाल उठाए प्रधानमंत्री खामोश… जनता में रोष नई दिल्ली। भारत के अब तक के प्रधानमंत्रियों में सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लोकप्रियता (popularity) तेजी से घटती जा रही है…पूरे बहुमत के साथ दो बार सरकार बनाने वाले प्रधानमंत्री की […]