इंदौर न्यूज़ (Indore News)

प्रशासन बोला- मंदिर निजी, पर हिन्दूवादी अड़े, 2 हजार कार्यकर्ता आज करेंगे आरती

  • दौलतगंज के शिव मंदिर का विवाद, पुलिस प्रशासन को नई चुनौती

इन्दौर। दौलतगंज के मंदिर पर कब्जे को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। आज हिन्दूवादी संगठनों के कर्ताधर्ताओं ने 2 हजार कार्यकर्ताओं के साथ यहां रात को आरती करने का ऐलान किया है। कल दिनभर जिला प्रशासन के अधिकारी संगठन के पदाधिकारियों से कहते रहे कि यह एक निजी मंदिर है और अगर आरती करना भी है तो वहां जाकर 10 लोग आरती कर लें। इसके बाद भी हिन्दूवादी अड़े हुए हैं।

दौलतगंज में एक शिव मंदिर है। हिन्दू जागरण मंच द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह एक प्राचीन मंदिर है और यहां एक छत्री भी बनी है। मंदिर में पहले एक वृद्ध महिला व्यवस्था संभालती थी, लेकिन पिछले दिनों कुछ लोगों ने महिला को वहां से हटाकर मंदिर के ऊपर ही रहने का कह दिया। आसपास दुकानें लगाकर कब्जे भी कर लिए गए हैं। यही नहीं मंदिर की मूर्तियों से भी छेड़छाड़ की है। इसी को लेकर हिन्दू संगठन ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। मंच के संजय भाटिया और धीरज यादव ने आज शाम को यहां आरती करने की घोषणा की है।


यही नहीं संगठन की मांग है कि जब तक यहां से अतिक्रमण नहीं हटाया जाता, तब तक आरती होती रहेगी। प्रशासन के सामने एक नई चुनौती बनकर उभरे इस मंदिर को लेकर कल दिनभर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मंच के पदाधिकारियों के संपर्क में रहे और उनसे कहा कि वह एक निजी मंदिर है, जबकि भाटिया का कहना है कि मंदिर सार्वजनिक स्थान पर बना है तो वह निजी कैसे हो सकता है? यहां वर्ग विशेष के लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। उसी को हटाने और मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर हम आज रात महाआरती करेंगे। 2 हजार कार्यकर्ता चार स्थानों से इक_ा होकर यहां आरती करने पहुंचेंगे। कल एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने भाटिया से कहा कि वे 10 लोग जाकर आरती कर लें, लेकिन हिन्दू संगठन अड़ गए हैं और उन्होंने कहा है कि जब तक वहां से अतिक्रमण नहीं हटेगा, लगातार आरती की जाएगी। पूरे मामले में खुफिया पुलिस भी निगाहें रख रही हैं।

Share:

Next Post

सूर्यकुमार के शतक पर रोहित शर्मा का 11 साल पुराना ट्वीट वायरल

Mon Nov 21 , 2022
मुंबई। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने न्यूजीलैंड (new zealand) के खिलाफ दूसरे टी20 में शतक लगाकर तहलका मचा दिया। उन्होंने माउंट माउनगनुई (mount maunganui) में खेले गए मुकाबले में 51 गेंदों में 111 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी के साथ सूर्यकुमार एक कैलेंडर ईयर में दो शतक लगाने वाले भारत के सिर्फ दूसरे […]