खेल देश राजनीति

सूर्यकुमार के शतक पर रोहित शर्मा का 11 साल पुराना ट्वीट वायरल

मुंबई। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने न्यूजीलैंड (new zealand) के खिलाफ दूसरे टी20 में शतक लगाकर तहलका मचा दिया। उन्होंने माउंट माउनगनुई (mount maunganui) में खेले गए मुकाबले में 51 गेंदों में 111 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी के साथ सूर्यकुमार एक कैलेंडर ईयर में दो शतक लगाने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा ने ऐसा 2018 में किया था।


आपको बता दें कि सूर्यकुमार को 20 महीने पहले ही भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था और इतने कम समय में वह टी20 में भारत और दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड से पहले सूर्यकुमार ने टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में शतक जड़ा था।
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली। इसी के दम पर भारत ने बड़ा स्कोर हासिल किया और अंत में बड़ी जीत भी न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल की। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और 7 छक्के जड़े। माउंट मॉन्गनुई में सूर्यकुमार ही थे, जिनके बल्ले से रन निकल रहे थे। उनके अलावा न तो भारत और न ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाज तेज गति से बल्लेबाजी कर पाए।

इस तूफानी पारी के कुछ क्षणों के बाद रोहित शर्मा का 11 साल पुराना ट्वीट फिर से वायरल हो गया, जहां उन्होंने सूर्यकुमार यादव के बारे में भविष्यवाणी की थी कि वह भविष्य में देखने योग्य खिलाड़ी होंगे। 10 दिसंबर 2011 को रोहित ने ट्वीट किया था कि अभी चेन्नई में बीसीसीआई अवॉर्ड्स का काम पूरा हुआ। कुछ रोमांचक क्रिकेटर आ रहे हैं। भविष्य में देखने योग्य मुंबई से सूर्यकुमार यादव होंगे। रोहित के इसी ट्वीट को राजस्थान रॉयल्स ने रिट्वीट किया है, जबकि कई फैंस ने रोहित शर्मा को विजनरी बताया है, जबकि एक क्रिकेट फैन का कहना है कि रोहित इस बारे में जानते थे। एक अन्य क्रिकेट प्रशंसक ने लिखा है कि धन्यवाद रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव का समर्थन करने के लिए, अब वे वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर रहे हैं।

Share:

Next Post

पीपल्याहाना चौराहे पर फिर लगे ठेले, मुनादी कर हटाए

Mon Nov 21 , 2022
हॉकर्स झोन बनाकर दिए… लेकिन कई लोगों ने फिर सडक़ किनारे डेरा जमाया इन्दौर। नगर निगम ने कुछ दिनों पहले ही बंगाली और तीन इमली ब्रिज के बोगदों में स्ट्रीट वेंडरों को जगह दी थी और वहां दुकानों का संचालन भी हो रहा है, लेकिन इसी बीच दो दिन से पीपल्याहाना चौराहा और सर्विस रोड […]