विदेश

Afghanistan : आईईडी धमाके में रेडियो आजादी के पत्रकार मारे गए

काबुल । अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेलमंड में गुरुवार सुबह मैग्नेटिक आईईडी धमाके में रेडियो आजादी के पत्रकार इलियास डई मारे गए। हेलमंड गवर्नर के प्रवक्ता उमर ज्वाक ने इस बात की पुष्टि की है।
ज्वाक ने कहा कि यह घटना लश्कर गाह शहर के पुलिस डिस्ट्रिक्ट 1 में हुई। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
इसी सप्ताह शनिवार को काबुल पीडी 9 के मकरोरायन-ए-चार क्षेत्र में हुए धमाके में टोलोन्यूज के पूर्व प्रेजेंटर यामा सियावास समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी।
पुलिस सूत्रों ने कहा था कि यह मैग्नेटिक आईईडी धमाका है जिसने उस गाड़ी को निशाना बनाया था। इसमें पूर्व पत्रकार और दो अन्य लोग सवार थे। इस धमाके में सरकारी स्वामित्व वाले सेंट्रल बैंक के गाड़ी को निशाना बनाया गया था। तीनों मृतक सेंट्रल बैंक के कर्मचारी थे ।

Share:

Next Post

कुएं में डूबकर महिला की संदिग्ध हालातों में मौत

Thu Nov 12 , 2020
बेटी के साथ गई थी खेत, फिर कुएं में मिली लाश भोपाल। बैरसिया थाना इलाका स्थित ग्राम हिनौतिया पीरान में कल शाम को महिला का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। मौत के पूर्व महिला बेटी के साथ कुएं पर कपड़े धोने गई थी। इसके बाद में बेटी घर पहुंच गई जबकि मां […]