जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

125 साल बाद अक्षय तृतीया पर बन रहा पंचग्रही योग, इन राशि वालों पर बरसेगा धन

नई दिल्ली (New Delhi) । आज अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya ) का त्योहार मनाया जा रहा है. शास्त्रों में अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना गया है. अक्षय तृतीया को धनतेरस और दीपावली (Dhanteras and Diwali) जितना ही पुण्य फलदायी माना गया है. ये त्योहार इस साल और भी खास होने जा रहा है. ज्योतिषियों के अनुसार, अक्षय तृतीया पर 125 साल बाद पंचग्रही योग (Panchagrahi Yoga) बन रहा है. इस दिन मेष राशि में सूर्य, बृहस्पति, बुध, राहु (Sun, Jupiter, Mercury, Rahu) और अरुण ग्रह मिलकर पंचग्रही योग का निर्माण कर रहे हैं.

मेष-
मेष राशि वालों को हर दिशा से लाभ मिलेगा. मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. दान और धर्म के कार्यों से लाभ में वृद्धि होगी. धन और स्वर्ण की प्राप्ति का भी संयोग बनता दिख रहा है. करियर-कारोबार के लिहाज से भी पंचग्रही योग लंबे समय तक लाभ देगा.


वृष-
वृष राशि के जातकों के लिए भी यह पंचग्रही योग शुभ माना जा रहा है. वस्त्र आभूषण और भौतिक सुखों का लाभ मिलेगा. कला और रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों को अधिक लाभ मिलेगा. घर-परिवार में लोगों के साथ रिश्ते बेहतर होंगे. लंबे समय से चली आ रही कोई समस्या दूर हो सकती है.

कर्क-
कर्क राशि में धन प्राप्ति के योग बनेंगे. रुपये-पैसे से संबंधित जो परेशानी चल रही थी, वो अब दूर हो सकती है. कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. नौकरी में अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं. सहकर्मियों के साथ संबंध बेहतर होंगे. आर्थिक मोर्चे पर खूब लाभ कमाएंगे. कोई कीमती उपहार भी आपको मिल सकता है.

सिंह-
अक्षय तृतीया पर सिंह राशि वालों को भी शुभ परिणाम मिल सकते हैं. आपका विवाह तय हो सकता है. रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. खाने की वस्तु का दान करने से लाभ में वृद्धि होगी. सोना या तांबे की चीजों की खरीदारी से आपको शुभ और मंगलकारी परिणाम मिल सकते हैं. कारोबारियों का मुनाफा बढ़ सकता है.

वृश्चिक-
अक्षय तृतीया वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी अत्यंत कल्याणकारी रहने वाली है. वाहन खरीदने का प्रयास सफल हो सकता है. घर और जमीन में निवेश करने के लिए भी समय अनुकूल है. नौकरी और कारोबार में लाभ के योग बनते दिख रहे हैं. माता पक्ष से पर्याप्त सुख और सहयोग मिलेगा. यात्रा के शुभ योग भी बन रहे हैं.

Share:

Next Post

J-K: पुंछ हमले में आतंकियों ने स्टिकी बम का किया था इस्‍तेमाल, सर्च ऑपरेशन में जुटे 2000 कमांडो

Sat Apr 22 , 2023
पुंछ (Poonch) । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले में सेना के ट्रक (army truck) पर हुए आतंकी हमले (Terrorist attacks) में एक बड़ा खुलासा हुआ है. आईबी रिपोर्ट में बताया गया कि बीजी सेक्टर में आतंकियों ने हमले के लिए स्टिकी बम का इस्तेमाल था. उन्होंने इस हमले को कटरा हमले के पैटर्न […]