इंदौर न्यूज़ (Indore News)

22 जून के बाद इन्दौर के लिए महाराष्ट्र से भी बसों का परिवहन हो जाएगा शुरू

अभी तीन राज्यों के लिए सेवाएं की बहाल… आज से सिटी बसें भी शुरू की गई… लोगों को मिलेगी राहत
इंदौर।
देश (country) के अधिकांश हिस्सों में लॉकडाउन (Lockdown) लगभग खत्म हो गया है और धीरे-धीरे सभी गतिविधियां भी शुरू हो रही है। लोक परिवहन (public transport) की सुविधाएं भी बढ़ रही है। इंदौर से हवाई उड़ानों (air flights) की संख्या में भी अब वृद्धि होगी। वहीं रेलवे के साथ सडक़ परिवहन (road transport) भी बढ़ेगा। पिछले दिनों उत्तरप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से बसों का आवागमन भी राज्य शासन ने बंद कर दिया था। मगर अब परिवहन विभाग ने राजस्थान, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ का आवागमन शुरू करवा दिया है, वहीं महाराष्ट्र (maharashtra) से अभी बंद कर रखा है, जो 22 जून के बाद खुल जाएगा। आज से सिटी बसें भी दौडऩे लगेगी।


60 दिन से अधिक समय तक का लॉकडाउन (Lockdown) प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी लगा रहा। मगर अब धीरे-धीरे सभी जगह कोरोना संक्रमण की दर तेजी से नीचे जा रही है। महाराष्ट्र (maharashtra), उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, मप्र में भी लोक परिवहन (public transport) के साधनों को फिर शुरू किया जा रहा है। इंदौर भी पूरी तरह से अनलॉक हो रहा है। आज कुछ रुटों पर सिटी बसें शुरू की जा रही है, जिसमें रेलवे स्टेशन सेसांवेर, अरविन्दो से महूनाका, देवास नाका से चंदन नगर, गांधी नगर से सेवाकुंज, गंगवाल से देवास नाका और रेलवे स्टेशन से क्षिप्रा रुट की बसें चलाई जा रही है। दरअसल अब अनलॉक के कारण सभी गतिविधियां शुरू हो गई है और जिन लोगों के पास वाहन सुविधा नहीं है उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हवाई और रेल सेवाओं में भी अब तेजी से इजाफा होगा। वहीं उत्तरप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ की बसों का भी परिवहन शुरू करवा दिया है। महाराष्ट्र (maharashtra) का परिवहन अवश्य भी 22 जून तक स्थगित रखा है, लेकिन उसके बाद अंतरराज्यीय परिवहन सेवा इस राज्य से भी शुरू हो जाएगी। दूसरी तरफ बस ऑपरेटरों ने टैक्स माफ करने की मांग भी शुरू कर दी है, क्योंकि दो माह से अदिक समय समय तक बसों का परिवहन पूरी तरह से ठप रहा है। दूसरी तरफ डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। नतीजतन बसों-ट्रकों को चलाना ऑपरेटरों को महंगा पडऩे लगा है। हालांकि पिछले दिनों शासन ने किराया वृद्धि की अनुमति दी थी। मगर ऑपरेटरों का कहना है कि जिस तेजी से डीजल की कीमत बढ़ी और फिर लम्बे लॉकडाउन (Lockdown) के कारण जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई में टैक्स में छूट के साथ अन्य रियायतें दी जाना चाहिए। सिटी बसों की संख्या में भी धीरे-धीरे इजाफा यात्रियों की संख्या के मद्देनजर किया जाएगा।

Share:

Next Post

सायबर ठगोरों ने इंदौर सहित कई शहरों में किराए पर ले रखे हैं बैंक खाते

Thu Jun 17 , 2021
इंदौर। बढ़ते साइबर अपराधों (cyber crimes ) पर नकेल कसने के लिए केंद्र सरकार ( central government ) की साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने 18 राज्यों में साइबर ठगोरों की धरपकड़ का अभियान चलाया है। इनमें प्रदेश के कुछ शहर भी हैं। हालांकि प्रदेश में कोई बड़ा साइबर ठग गिरोह नहीं है, लेकिन ठगों ने इंदौर […]