खेल

Asia Cup के बाद WC में भी नहीं हुआ सेलेक्शन, नाराज बॉलर ने कहा- अब टेस्ट क्रिकेट पर फोकस…

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज प्लेयर्स को मौका नहीं मिला है. शिखर धवन ने वर्ल्ड कप के लिए भारत को ‘बेस्ट ऑफ लक’ भी कहा है. वही चहल ने वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिलने के बाद इंग्लैंड का रुख किया. जहां वह काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं. अब उन्होंने कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेटर का टैग लेना चाहते हैं.

युजवेंद्र चहल ने क्रिकट्रेकर से एक इंटरव्यू के दौरान कहा,” हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपनी टीम का प्रतिनिधित्व इंटरनेशनल लेवल पर करे और देश के लिए वाइट और रेड बॉल क्रिकेट खेले. मेरा सपना भी कुछ ऐसा ही है. मैंने वाइट बॉल क्रिकेट में बहुत कुछ हासिल किया है. अब मुझे रेड बॉल क्रिकेट में फोकस करना है. मेरा सपना है कि मेरे नाम के पीछे टेस्ट क्रिकेटर का टैग लगे.”


चहल ने आगे कहा,” मैं घरेलू और रणजी मैचों में अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा और मैं चाहूंगा कि मुझे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिले.” बता दें कि युजवेंद्र चहल भारत के लिए वनडे और टी20 मैच खेल चुके हैं. लेकिन अब तक उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्हें टेस्ट में अपने डेब्यू का इंतजार है.”

युजवेंद्र चहल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर: युजवेंद्र ने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 152 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 148 पारियों में 217 सफलता हाथ लगी है. चहल के नाम वनडे की 69 पारियों में 27.13 की औसत से 121 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने टी20 की 79 पारियों में 25.09 की औसत से 96 विकेट चटकाए हैं.

Share:

Next Post

लाड़ली बहना योजना, महिलाओं ने हक त्यागना शुरू किया

Sat Sep 9 , 2023
इंदौर की 160 महिलाओं ने की पहल, उधर तीन हजार महिलाएं मांग रहीं हक इन्दौर। एलपीजी (LPG) (रसोई गैस) सब्सिडी की तरह अब मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Behna Yojana) में भी स्वेच्छा से लाभ नहीं लेने की पहल इंदौर की 160 महिलाओं ने की है। योजना के पोर्टल (Portel) पर लाभ नहीं […]