मध्‍यप्रदेश

टिकट कटने के बाद अपने दिए गए बयानों को तोड़ मरोड कर चलाने वालों पर भड़की प्रज्ञा ठाकुर, मीडिया पर लगाया ये आरोप

भोपाल। भोपाल संसदीय सीट (Bhopal parliamentary seat) से टिकट कटने के बाद सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (MP Pragya Singh Thakur) सियासी सुर्खियों में आ गई हैं। हर तरफ यही सवाल है कि आखिर उनका टिकट क्यों कटा? वहीं मीडिया ने भी जब उनसे इस सवाल का जवाब तलाशना चाहा तो प्रज्ञा ठाकुर नाराज हो गईं। टिकट कटने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि, 5 साल में मेरे बयानों को तोड़ मरोड़ कर खूब TRP बटोरी।

साध्वी बोली- मैं मीडिया से हाथ जोड़ती हूं हम जो बोलते हैं आप उसे तोड़ मरोड़ कर दिखाते हो, मैं बोलती कुछ हूं और टीआरपी के लिए कुछ और चला देते हो। आप लोग हमें बदनाम करते हो। हमें बदनाम करके आप लोग कुछ नहीं कमा पाओगे। जितनी टीआरपी आपके बटोरनी थी हमारे राजनीतिक 5 वर्षों में अपने काम ली। हम प्रचारित होने का शौक नहीं रखते। विवादित बयान कर चलाते हैं मैंने कुछ भी नहीं कहा उसके बाद भी कह दिया कि भड़की प्रज्ञा यह भी कोई बात हुई।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)


बता दें आगामी लाकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मध्य प्र की 29 में से 24 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। इन 24 सीटों में बीजेपी ने कई सांसद के टिकट यथावत रखे हैं तो वहीं कुछ सांसदों के टिकट काटकर अन्य बीजेपी नेता को टिकट दिए हैं। ऐसा ही भोपाल संसदीय क्षेत्र में भी हुआ है। यहां बीजेपी ने वर्तमान सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काटकर पूर्व महापौर आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। टिकट कटने पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नाराजगी बताई जा रही है।

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के टिकट काटने के पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नाराजगी बताई जा रही है। संसद में नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नाराज हो गए थे और उन्होंने कहा था कि मैं उन्हें दिल से माफ नहीं कर पाऊंगा। इसे लेकर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का दर्द भी छलका उठा। उन्होंने कहा कि मेरे कुछ शब्द शायद प्रधानमंत्री मोदी को पसंद नहीं आए।

Share:

Next Post

जीतू पटवारी के बयान से चढ़ा सियासी पारा, कहा- इस बार भी सिंधिया के सामने KP यादव जैसा योद्धा ही आएगा

Mon Mar 4 , 2024
गुना। मध्यप्रदेश की राजनीति (politics of madhya pradesh) पर लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) का रंग तेजी से चढ़ रहा है। रोज नई सियासी उठापटक देखने को मिल रही है। इसी बीच सिंधिया के गढ़ में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) का एक बयान सियासी पारा चढ़ा गया है। दिग्विजय सिंह (Digvijay […]