इंदौर न्यूज़ (Indore News) क्राइम मध्‍यप्रदेश

एक इंदौर जेल में दूसरे भाई को खरगोन पुलिस ने 25 पिस्टल के साथ पकड़ा

 

 

इंदौर। धार(Dhar) और खरगोन(Khargone) के सिकलीगर पूरे देश में अवैध पिस्टल(Pistols) की सप्लाई के लिए कुख्यात हैं। ऐसे ही एक सिकलीगर को खरगोन पुलिस ने पकड़ा है। उसके पास से 25 पिस्टल जब्त हुई हैं। उसका भाई इंदौर जेल(Indore Jail) में बंद है। ये इंदौर और उज्जैन में बदमाशों को पिस्टल सप्लाई करते हैं।


गोगावां (खरगोन) पुलिस ने कल सिगनूर में छापा मारकर सिकलीगर अजयसिंह को गिरफ्तार किया। उसके पास से 25 पिस्टल मिलीं। उसने बताया कि वह उज्जैन के अमन के माध्यम से वहां के हिस्ट्रीशीटर अकबर को पिस्टल सप्लाई करता है। इस पर टीम ने उसको भी पकड़ा। सिकलीगर से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि ये पिस्टल उसके पिता गुरुदेव और भाई नानक के साथ मिलकर बनाई थीं। नानक इंदौर की जेल में बंद है। उसे क्राइम ब्रांच ने 10 पिस्टल के साथ पकड़ा था, जबकि पिता फरार है। पुलिस ने बताया कि पिता और दोनों पुत्र इंदौर तथा उज्जैन में गुंडों को पिस्टल सप्लाई करते हैं। पुलिस उन गुंडों की जानकारी निकल रही है, जिनको इन लोगों ने पिस्टल सप्लाई की हैं। पिछले कुछ दिनों से धार और खरगोन पुलिस ने सिकलीगरों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसमें धार पुलिस ने 130 देसी पिस्टल जब्त की हैं, जबकि खरगोन पुलिस 50 से अधिक पिस्टल जब्त कर चुकी है।

Share:

Next Post

MP: प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव से पहले मप्र को दी बीना रिफाइनरी समेत हजारों करोड़ की सौगात

Thu Sep 14 , 2023
भोपाल (Bhopal)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर बीना पहुंच चुके हैं. बीना पहुंचने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी का रोड शो आयोजित किया गया. इसके बाद पीएम मोदी ने बीना (Bina) में […]