खेल

सबसे बड़ा ख्वाब टूटने के बाद शोएब अख्तर ने की तकरीर, कहा- अब लोग पहचानने लगेंगे

नई दिल्ली: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बीते दिनों अपनी ही बायोपिक (biopic) से दूरी बना ली थी. अपने दौर के सबसे खतरनाक गेंदबाजों (dangerous bowlers) में शुमार अख्तर ने कहा था कि उन्होंने लीगल और मैनेजमेंट टीम (management team) के जरिए करार समाप्त किया. बायोपिक से दूर होने के बाद अब वो इस्लामिक (islamic) स्पीच देने लगे हैं.

शोएब अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि लोग मुझे मानते भी है कि ये अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन जब तक मैं आपके पास आया नहीं, आपने मुझे पहचाना नहीं.

शोएब अख्तर ने आगे कहा कि अब जब मैं आया तो आज के बाद आप पहचानने लगेंगे. उन्होंने खुद का उदाहण देते हुए लोगों को मस्जिद जाने के लिए कहा. ऊपर वाले के बताए रास्ते पर चलने के लिए कहा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khel Shel (@khelshel)


नवंबर में रिलीज होने वाली थी फिल्म
अख्तर की बात करें तो पिछले साल जुलाई में उन्होंने अपनी बायोपिक का मोशन पोस्टर जारी करके फिल्म का ऐलान किया था. फिल्म 13 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी, मगर अब ऐसा होता नजर नहीं आ रहा. रफ्तार के सौदागर ने करार खत्म करने के साथ ही कहा था कि ये उनका सपना था. उन्होंने करार को बनाए रखने ही हर संभव कोशिश की थी, मगर दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया और करार खत्म करना पड़ा.

कोच बनाने पर भी विचार
अख्तर ने साथ ही ये भी चेतावनी दे दी थी कि करार रद्द होने के बावजूद अगर निर्माता उनकी बायोपिक को बनाना जारी रखते हैं और वो फिर कानूनी कार्रवाई करेंगे. पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 मुकाबले खेले. उनके नाम टेस्ट में 178 विकेट, वनडे में 247 विकेट और टी20 में 19 विकेट है. बीते दिनों ऐसी भी खबर आई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन्हें नेशनल टीम का गेंदबाजी कोच बनाने पर विचार कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनसे संपर्क भी किया गया और उन्होंने भी टीम के साथ काम करने में अपनी दिलचस्पी दिखाई.

Share:

Next Post

पीतांबरा मंदिर में दर्शन करने से रोका तो अखिलेश बोले- बीजेपी हमें शूद्र मानती है

Sat Jan 28 , 2023
लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शनिवार को लखनऊ (Lucknow) में गोमती नदी (Gomti River) के किनारे मां पीतांबरा मंदिर (Maa Pitambara Temple) में चल रहे 108 महायज्ञ (108 Mahayagya) में शामिल होने पहुंचे. महायज्ञ में शामिल होने के दौरान कुछ हिंदूवादी संगठनों (Hinduist organizations) ने सपा अध्यक्ष का विरोध किया. इसमें हिंदू महासभा, […]