उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शराब पीने के बाद बिल मांगा तो बदमाशों ने होटल मालिक और कर्मचारियों को पीटा

उज्जैन। बीती रात इंदौर रोड की होटल में शराब के नशे में तीन युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया और होटल मालिक सहित कर्मचारियों को पीटा। बीच बचाव करने आए पुलिसकर्मियों से हाथापाई कर उनके भी कपड़े फाड़ दिया। रात में तीनों को हिरासत में ले लिया गया।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि इंदौर रोड पर टोल नाके के समीप आरकेडी होटल में बीती रात शराब पीने आए तीन युवकों ने शराब के नशे में कहासुनी होने के बाद जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान होटल मालिक अमोद राठौर निवासी बेगमपुरा और कर्मचारी मदन और एक अन्य ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो तीनों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया और काफी देर तक हंगामा मचाया। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मी मामला शांत कराने गए तो बदमाशों ने उनसे भी हाथापाई शुरू कर दी तथा पुलिसकर्मियों के कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान तीनों बदमाशों ने तोडफ़ोड़ मचाना शुरू कर दी तथा होटल तथा कार के कांच फोड़ दिए। हमले की जानकारी लगते ही थाने से पुलिस बल घटना स्थल पर आ गया और हंगामा मचा रहे तीनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया। बदमाशों ने पुलिस के पहुंचने के पहले जमकर पत्थरबाजी की। इस दौरान वहाँ भगदड़ की स्थिति बनी रही। थाने पर होटल संचालक अमोद राठौर ने बताया कि तीनों बदमाश उनकी होटल में शराब पीने और खाना खाने आए थे। उनका बिल 1500 रुपए बना था। जब कर्मचारी मदन बिल लेकर पहुंचा तो तीनों उससे विवाद करने लगे और बोले कि हम पांड्याखेड़ी के डॉन हैं और हमसे कोई बिल नहीं मांगता। इस पर विवाद शुरू हुआ था। थाने पर पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम विनय, अनुराग, भावेश निवासी पांड्याखेड़ी बताए। पुलिस ने उनके खिलाफ 11 अपराधिक धाराओं में कायमी कर ली है। उल्लेखनीय है कि इंदौर रोड की कई होटलों में अवैध रूप से ग्राहकों को शराब परोसी जाती है और यहाँ अक्सर अपराधिक किस्म के लोग देर रात तक शराबखोरी करते हैं। कई बार यहाँ पर इस तरह से विवाद और झगड़े के हालात बनते हैं। कई होटल और ढाबे वाले बिना लायसेंस के शराब आने वाले ग्राहकों परोसते हैं।

Share:

Next Post

Pregnant महिला का पैर फिसलने से हो गई बच्चे की मौत, Court ने सुनाई 30 साल की सजा

Mon Jul 12 , 2021
सैन साल्वाडोर: दक्षिणी अमेरिका (South America) के एल साल्वाडोर (El Salvador) देश से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां एक मां को इसलिए 30 साल की सजा (Woman Sentenced For Miscarriage) दे दी गई क्योंकि पैर फिसलने की वजह से जब वह गिरी तो उसके पेट में पल रहे बच्चे की […]