देश

शादी के बाद पता चला दो बच्‍चों की मां थी दुल्‍हन, कोर्ट पहुंचा पति

नई दिल्ली। मंडावली के अरविंद कुमार (Arvind Kumar) ने रानी (बदला हुआ नाम) नाम की जिस महिला को पड़ोसी की साली (Neighbor’s sister-in-law) समझकर उससे शादी (marriage) की, वह दो बच्चों की मां (Mother of two children) निकली। अब रानी से अरविंद के भी दो बच्चे हैं। रानी अरविंद को छोड़ पहले पति के साथ रह रही है और उसने अरविंद के बच्चों को भी देने से इनकार कर दिया है। पीड़ित अरविंद ने पत्नी के साथ-साथ अपने दोनों बच्चों को वापस पाने के लिए कड़कड़डूमा कोर्ट (Karkardooma Court) का दरवाजा खटखटाया है।
अरविंद के पड़ोस में एक शख्स रहता है। उसके साथ रहने वाली रानी से अरविंद की दोस्ती हो गई। रानी ने बताया कि वह अपने जीजा के पास रहकर उनके बच्चों की देखभाल करती है। दोनों ने 2012 में मंदिर में शादी कर ली। उनके दो बेटे हुए। मंदिर में शादी के छह साल बाद 2018 में दोनों ने गाजियाबाद कोर्ट में भी शादी की। इसके बाद दोनों में मनमुटाव शुरू हो गया।
अरविंद का कहना है कि रानी मायके जाने की बात कहकर चली गई। दोनों बच्चों को भी ले गई। जब वापस नहीं लौटी तो वह लेने पहुंचे। पता चला कि रानी मायके में नहीं, बल्कि अपने पहले पति के साथ रह रही है और उसके पहले से दो बच्चे हैं। इनमें बड़ा बेटा 18 साल का है, जबकि लड़की 12 साल की।



अरविंद ने बताया कि वह किसी तरह पत्नी को लेकर आ गए। एक दिन जैसे ही काम से बाहर गए, कुछ लोग उसे फिर अपने साथ ले गए। अब अरविंद ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उनका कहना है कि पत्नी और बच्चों के अलावा अब उनका इस दुनिया में और कोई नहीं है। उनका कारोबार भी ठप हो गया। अब वह ऑटोरिक्शा चलाकर किसी तरह से अपना पेट भरते हैं।

Share:

Next Post

केन्‍द्र सरकार ने OTT प्लेटफॉर्म, डिजिटल मीडिया के लिए जारी किए नए नियम, सख्त होगी निगरानी

Fri Mar 26 , 2021
नई दिल्‍ली । केंद्र सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform), डिजिटल समाचार (Digital news) प्रकाशकों के लिए सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम 2021 को अधिसूचित कर दिया है। नए नियमों के तहत ओटीटी प्लेटफॉर्म और डिजिटल समाचार प्रकाशकों को त्रिस्तरीय शिकायत निवारण तंत्र स्थापित करना होगा और सरकार के संग […]