इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मेंदोला-पटवारी के बाद अब शुक्ला अपने क्षेत्र में कराएंगे प्रदीप मिश्रा की कथा

  • नवंबर में दलाल बाग में होगा आयोजन

इंदौर। शहर के लेागों को एक बार फिर पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का श्रवण करने को मिलेगा। नवम्बर माह में विधायक संजय शुक्ला इसकी तैयारी कर रहे हैं। अभी तक विधायक रमेश मेंदोला और जीतू पटवारी यह आयोजन कर रहे हैँ। चूंकि अगले साल विधानसभा चुनाव भी हैं और हर जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में पंडित मिश्रा की कथा कराने को आतुर है। सबसे पहले विधायक रमेश मेंदोला ने कथा कराई थी तो उसके बाद विधायक विशाल पटेल ने भी एक बड़ा आयोजन अपने विधानसभा क्षेत्र में करवाया था। इससे बादक पिछले सप्ताह ही विधायक एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कथा की पूर्णाहूति कराई।


अब विधायक संजय शुक्ला कथ कराने की तैयारी कर रहे हैं। नवम्बर में दलाल बाग में कथा का आयोजन होगा। विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि कथा 24 नवम्बर से शुरू होगी और 30 नवम्बर तक चलेगी। एक तरफर कथा का आयोजन किया जाएगा तो दूसरी ओर पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका अभिषेक किया जाएगा। इसके साथ ही गरीब परिवारों के बुजुर्ग व्यक्तियों को भगवान राम के जन्म स्थल अयोध्या और वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन कराए जा रहे हैं। पिछले कई महीनों से चल रहे इस सिलसिले को अब और ज्यादा ताकत के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। कथा को लेकर प्रारंभिक तैयारी शुरू हो गई है । इस कथा में भाग लेने के लिए आने वाले भक्तजनों के लिए व्यापक सुविधाओं के लिए प्रबंध किया जा रहा है । शुक्ला ने दावा किया कि दलालबाग में होने वाली इस कथा में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे।

Share:

Next Post

इंदौर देश का पहला शहर, जहां बिकेगा ट्रीटेड वाटर

Tue Aug 2 , 2022
– कभी शहर की सडक़ों पर जगह-जगह बहता था सीवरेज का गंदा पानी – सीवरेज के पानी को ट्रीट करने के लिए 300 करोड़ के दस एसटीपी बनाए – अब ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पानी सप्लाय के लिए सौ किमी में लाइन बिछाई – ट्रीट पानी के लिए अलग अलग दरें हुईं लागू इंदौर, […]