इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भाजपा के घोषणा पत्र के लिए जनता से माँगे जाएंगे सुझाव, राजवाड़ा एवं BJP कार्यालय पर लगायी जाएगी सुझाव पेटी

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे (Gaurav Randive) ने सम्मानीय पत्रकार बंधुओं को पत्रकार-वार्ता में संबोधित करते हुए कहा कि घोषणा पत्र एक राजनैतिक पार्टी (political party) का आईना होता है और प्रत्येक राजनैतिक दल अपना-अपना घोषणा पत्र जनता के सामने प्रस्तुत कर जनता का विश्वास अर्जित करने का प्रयास करता है, लेकिन यह घोषणा पत्र भारतीय जनता पार्टी का वचन पत्र है। यह वचन पत्र जनता व भाजपा के बीच विश्वास का वचन है।

इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी संपूर्ण प्रदेश (entire region) के प्रत्येक जिले (district) में जाकर जनता से राय लेकर अपना घोषणा पत्र (manifesto) जारी करेगी। दिनांक 18 अगस्त को संभाग स्तर की घोषणा समिति की बैठक भाजपा कार्यालय, इंदौर (Indore) पर आयोजित हो चुकी है।


घोषणा पत्र में शहर के प्रबुद्धजन, अधिवक्ता, चिकित्सक, व्यापारी, सी.ए, कला, साहित्य, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा पर्यावरण, सामाजिक क्षेत्र, स्वयंसेवी संस्थाएं, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, युवा व्यवसायी, उद्योगपति, किसान, महिला उद्यमी, भवन निर्माता, मजदूर, प्रतिनिधि, धार्मिक संगठन, पूर्व फौजी सहित ऐसे टॉप मोस्ट लोगो की राय लेने के लिये दिनांक 1 सितम्बर, 2023 शुक्रवार सांय 5 बजे जाल सभागृह, इंदौर एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इसके अलावा आम जनता की राय भी घोषणा पत्र में आये इस हेतु शहर के प्रमुख स्थल राजबाड़ा और भाजपा कार्यालय पर पेटियां रखकर आम जनता की राय लेने का कार्य भी किया जायेगा, ताकि आम जनता की राय को उक्त घोषणा पत्र में शामिल की जा सकें। पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से चुनाव घोषणा पत्र नगर प्रभारी प्रकाष राठौर, समिति के सदस्य राजेष अग्रवाल, ईष्वर बाहेती, मनोज काला, डॉ. एस.एल. शर्मा, सह मीडिया प्रभारी नितीन द्विवेदी उपस्थित थे।

Share:

Next Post

7 दिन रुक गए तो बेहतर बाइक और कार मिल जाएगी, ये 3 मॉडल आ रहे नई

Sat Aug 26 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। ऑटोमोबाइल (automobile )इंडस्ट्री के लिए अगला सप्ताह बेहद खास (very special) रहने वाला है। इस सप्ताह दो नई मोटरसाइकिल (Motorcycle) के साथ एक कार लॉन्च (launch) होने वाली है। तो चलिए जल्दी से इन सभी के बारे में जान लेते हैं। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए अगला सप्ताह बेहद खास रहने वाला […]