देश

MP के बाद यहां बनेगा देश का दूसरा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी मिलेगी लग्जरी सुविधाएं

जयपुर मध्य प्रदेश (MP) के रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamalapati Station) के बाद अब रेलवे जयपुर मंडल (Railway Jaipur Division) के गांधीनगर स्टेशन (Gandhinagar station) को वर्ल्ड क्लास (world class) बनाने जा रहा है. गांधीनगर स्टेशन का पूरा लुक बदलने वाला है. एंट्री और एग्जिट गेट भी बदले जाएंगे. राजस्थान (Rajasthan) दौरे पर आए रेलमंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव ने बताया था कि रेलवे राजस्‍थान के 8 स्‍टेशनों का पुनर्व‍िकास करेगा. इससे राजस्थान में टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा, तो वहीं यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं भी मिलेंगी.

जल्द उदयपुर स्टेशन (Udaipur station) को भी पीपीपी मोड पर विकसित किया जा सकता है. पहले में रेलवे ने स्टेशन को विकसित करने की जिम्मेदारी पीएसयू इंडियन रेलवे स्टेशन (PSU Indian Railway Station) डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (आईआरएसडीसी ) के पास थी. अब आईआरएसडीसी (IRSDC) को भंग कर दिया गया है. अब उदयपुर स्टेशन के साथ गांधीनगर स्टेशन को भी जोनल रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा डेवलप किया जाएगा. रेलवे का कहना है कि इस प्रोजेक्ट को 2023 का पूरा कर लिया जाएगा. माना जा रहा है कि इस योजना में 150 करोड़ खर्च किए जाएंगे. फिलहाल इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है.

महिलाएं संभालती हैं स्टेशन का जिम्मा

गांधीनगर स्टेशन का पूरा लुक बदलने वाला है. एंट्री और एग्जिट गेट भी बदले जाएंगे. बताया जाता है कि पहले आरपीएफ थाना प्लेटफॉर्म 1 पर था, उसे प्लेटफॉर्म 2 पर शिफ्ट किया जाएगा. माना जा रहा है कि प्रोजेक्ट पर इसी महीने से काम भी शुरू हो सकता है. बता दें कि गांधीनगर ही देश का दूसरा रेलवे स्टेशन है जहां का प्रबंधन महिला स्टाफ के जिम्मे है.


बताया जाता है कि गांधीनगर और उदयपुर स्टेशन की नई और मॉर्डन बिल्डिंग बनने के बाद दोनों स्टेशन का एक साथ उद्घाटन किया जा सकता है. इन स्टेशनों पर सौर ऊर्जा का इस्तेमाल और इमारतों को ग्रीन-बिल्डिंग फॉर्मूले पर डेवलप किया जाएगा. राजस्थान के लोगों को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशनों के अलावा आने वाले दिनों में बुलेट ट्रेन (bullet train) की फैसिलिटी भी मिलने वाली है.

जल्द मिल सकती है बुलेट ट्रेन की सौगात

राजस्थान दौरे पर आए रेलमंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने बताया था रेलवे राज्य के 8 स्‍टेशनों को डेवलप करेगा. इससे राजस्थान में टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा, तो वहीं यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं भी मिलेंगी. राजस्थान के यह 8 स्‍टेशन उस सूची में शामिल हैं जिनमें देशभर में 150 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाना है. भारतीय रेलवे देश के 300 से ज्‍यादा प्रमुख शहरों को हाईस्‍पीड कॉरिडोर से जोड़ने की योजना पर भी काम रहा है. राजस्थान के लोगों को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशनों के अलावा आने वाले दिनों में बुलेट ट्रेन की फैसिलिटी भी मिलने वाली है. रेलवे मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलाई जाने वाली प्रस्तावित बुलेट ट्रेन परियोजना को तेजी से पूरा करने में जुटा है. इसका लाभ भी राजस्थान को मिलने वाला है.

Share:

Next Post

भक्त ने तिरुपति मंदिर में दान किया 3.5 करोड़ रुपये का सोना, जानिए क्या रही वजह

Fri Dec 10 , 2021
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुपति मंदिर  (Tirupati Temple) में चेन्नई (Chennai) के रहने वाले शख्स ने 6 किलो सोने का दान किया है। जिसकी कीमत लग-भग साढ़े तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस भक्त ने सोने का नेक्सल और दस्ताने मंदिर में दान किए है। यह गहने पहाड़ी मंदिर के गर्भगृह […]