मनोरंजन

मुंबई के बाद गीतकार मनोज मुंतशिर के पैतृक घर पर पुलिस का पहरा, आदिपुरुष पर बवाल जारी

मुंबई: आदिपुरुष फिल्म रिलीज होने के बाद लगातार विवाद को बढ़ते देख फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर के घर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये उनके पैतृक आवास गौरीगंज में प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. जिसके बाद उनके घर पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. अब अमेठी पुलिस को मनोज मुंतशिर शुक्ला के घर की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. इसके पहले मनोज मुंतशिर की मांग पर उनके घर मुंबई में भी सुरक्षा दी गई है.

आदिपुरुष फिल्म आने के बाद मनोज मुंतशिर शुक्ला द्वारा लिखे गये पाँच डायलॉग को लेकर काफी विरोध हो रहा है. सोशल मीडिया पर तरह तरह की बाते उठने लगी, जिसके बाद लोग इस मूवी के विरोध में फिल्म को बैन करने की मांग करने लगे.


मनोज मुंतशिर के घर पर क्यों लगाई गई फोर्स
बढ़ते विरोध के बाद मनोज मुंतशिर को फिल्म में लिखे गये डायलॉग को बदलने का निर्णय लेना पड़ा और डायलॉग बदल भी दिये गये. इसके बाद भी विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है.इस पूरे मामले को देखते हुये कहीं कोई अनहोनी ना हो जाये इसीके मद्देनजर उनके पैतृक आवास गौरीगंज के वार्ड नम्बर 16 में पुलिस बल तैनात किया गया है.

ये हैं वो 5 डायलॉग जिन पर मचा है बवाल

  • आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं.
  • जो हमारी बहनों को हाथ लगायेगा उनकी लंका लगा देंगे.
  • कपड़ा तेरे बाप का तेल तेरे बाप का जलेगी भी तेरे बाप की.
  • तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया.
  • मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है.
Share:

Next Post

अज्ञात अपराधी बैंक से 27 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए बिहार के शिवहर जिले में

Thu Jun 22 , 2023
शिवहर । बिहार के शिवहर जिले में (In Sheohar District of Bihar) गुरुवार को हथियारों के बल पर (By Force of Arms) अज्ञात अपराधी (Unknown Criminals) बैंक से (From the Bank) 27 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए (Looted Rs. 27 Lakh and Fled) । इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने गार्ड को गोली […]