देश मनोरंजन

सारा अली खान और रकुल प्रीत के बाद श्रद्धा का नाम भी आया ड्रग्स में, जाने कैसे

रकुल प्रीत पहुंची कोर्ट

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग्स मामले में एनसीबी जांच कर रही है। इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और घर में काम करने वाले दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया है। इस दौरान इन लोगों से पूछताछ में अहम खुलासे हुए हैं। रिया चक्रवर्ती ने इस ड्रग्स केस में जुड़े 25 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम बताए हैं, जिनमें से तीन नाम सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंभाटा का नाम सामने आया था।
अब इसमें एक और एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक्ट्रेस फिल्म ‘छिछोरे’ की सक्सेस पार्टी में सुशांत राजपुत के फार्महाउस में हुई पार्टी में शामिल हुई थी। इस पार्टी में भारी मात्रा में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था। इस पार्टी में श्रद्धा कपूर और ‘छिछोरे’ के अन्य कास्ट भी मौजूद थे। वहीं, एक और एक्ट्रेस जो इस पार्टी में शामिल हुई थी, उस पर रहस्य बना हुआ है।
फार्महाउस में श्रद्धा कपूर भी आईं
इससे पहले, सुशांत के फार्महाउस की देखरेख करने वाले रियाज ने बताया था कि सुशांत सिंह फार्महाउस में महीने में 3-4 बार आते थे। वहीं, रईस का कहना था कि उसने फार्महाउस में सैमुअल हाओकिप और शौविक चक्रवर्ती को पेपर्स को रोल करते हुए देखा था। मैनेजर ने यह भी खुलासा किया कि जब ‘छिछोरे’ की शूटिंग पुणे के पास हो रही थी, तब श्रद्धा कपूर एक बार आईं थी। उन्होंने यह भी बताया कि सारा अली खान नवंबर 2018 से फार्महाउस में आना शुरू किया था।
ड्रग्स मामले में कोर्ट पहुंची रकुल प्रीत सिंह
वहीं, बोटमैन जगदीश ने एसनसीबी को दिए बयान में कहा कि सारा अली खान अक्सर सुशांत सिंह राजपूत के साथ आइलैंड पर पार्टी करती थीं। यह आईलैंड उनके फार्महाउस के नजदीक है। वहीं, ड्रग्स मामले में अपना नाम आने पर रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की। उन्होंने मीडिया द्वारा उनका नाम घसीटे जाना का विरोध किया और मीडिया से इस पर ध्यान केंद्रित करने से मना किया।

Share:

Next Post

हरसिमरत कौर का इस्तीफा, किसानों को मूर्ख बनाने की नौटंकी : सीएम अमरिंदर सिंह

Fri Sep 18 , 2020
चंडीगढ़ । केंद्र द्वारा संसद में लाए गए कृषि संबंधी विधेयकों के विरोध में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफा को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि यह ‘और कुछ नहीं बल्कि एक नौटंकी’ है। हरसिमरत कौर बादल ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले […]