जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष विदेश

सरस्‍वती पूजा के बाद UAE में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन PM मोदी 14 फरवरी को करेंगे

अबू धाबी (Abu Dhabi) । संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबूधाबी (Abu Dhabi) में पहला हिंदू मंदिर (hindu temple) बनकर तैयार हो गया है। मंदिर का उद्धाटन 14 फरवरी 2024 को सरस्‍वती पूजा के बाद किया जाएगा। बीएपीएस के स्वामी ईश्वरचरणदास और स्वामी ब्रह्मविहारिदास (Swami Ishwarcharandas and Swami Brahmaviharidas of BAPS) के साथ मौजूद शिष्टमंडल ने उद्धाटन समारोह के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि मंदिर अबू धाबी में ‘अल वाकबा’ नाम की जगह पर 20,000 वर्ग मीटर की जमीन पर बना है। हाइवे से सटा अल वाकबा अबू धाबी से तकरीबन 30 मिनट की दूरी पर है।




बता दें भारतीय दूतावास के आंकड़ों के मुताबिक, यूएई में तकरीबन 26 लाख भारतीय रहते हैं, जो वहां की आबादी का लगभग 30% हिस्सा है। मंदिर में नक्काशी के माध्यम से प्रामाणिक प्राचीन कला और वास्तुकला को पुनर्जीवित किया गया है। मंदिर प्रबंधन के एक प्रवक्ता अशोक कोटेचा ने बताया कि मास्टर प्लान के डिजाइन को 2020 की शुरुआत में पूरा किया गया था। ऐतिहासिक मंदिर का काम समुदाय के समर्थन, भारत और यूएई के नेतृत्व से आगे बढ़ रहा है।
बता दें यूएई सरकार ने अबू धाबी में मंदिर बनाने के लिए 20,000 वर्ग मीटर जमीन दी थी। यूएई सरकार ने साल 2015 में उस वक्त ऐलान किया था, जब प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर वहां गए थे। संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबूधाबी में पहले हिंदू मंदिर बनकर तैयार हो गया है। मंदिर निर्माण में इको-फ्रेंडली तरीके पर जोर दिया जा रहा है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 2018 में दुबई के दौरे पर वहां के ओपेरा हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था ने मंदिर की आधारशिला रखी थी।

Share:

Next Post

US के दुश्मनों पर नजर ड्रैगन की नजर, तालिबानी राजदूत के स्‍वागत में शी जिनपिंग

Thu Feb 1 , 2024
वीजिंग (Weezing)। तालिबान शासित अफगानिस्तान के राजदूत  (Ambassador of Taliban ruled Afghanistan) को मान्यता देने वाला चीन (China) पहला देश बन गया है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) ने मंगलवार को पड़ोसी अफगानिस्तान समेत 41 देशों के राजदूतों के परिचय पत्र प्राप्त किए, जो किसी प्रमुख राष्ट्र द्वारा अंतरिम तालिबान सरकार की […]