इंदौर न्यूज़ (Indore News)

2 करोड़ खर्च कर छत्रियों को संवारा, फिर टपकने लगा पानी

छत्री परिसर में बने शिव मंदिर और अन्य स्थानों पर भी पानी गिरने से लोग परेशान
इंदौर। नगर निगम (Nagar nigam) ने कुछ समय पहले कृष्णपुरा की छत्रियों को संवारने का काम किया था। हाल ही की बारिश में छत्रियों की हालत फिर बदतर हो गई है। जगह-जगह पानी टपक रहा है। यहां तक कि परिसर में बने शिव मंदिर के आसपास भी पानी के कारण श्रद्धालु परेशान हैं।

नगर निगम (Nagar nigam) द्वारा छत्रीबाग, कृष्णपुरा के साथ-साथ मराठी स्कूल के सामने बनी छत्रियों को संवारने का काम बड़े पैमाने पर शुरू किया गया था। इसके लिए कई विशेषज्ञों की मदद लेकर उनकी देखरेख में काम शुरू कराया गया था, ताकि छत्रियों का मूल स्वरूप बरकरार रहे। सभी जगह पानी टपकने की दिक्कत थी, जिसका पुराने पैटर्न से जीर्णोद्धार कार्य किया गया।


कृष्णपुरा की छत्रियों को संवारने में ही दो करोड़ से ज्यादा की राशि निगम ने खर्च कर दी थी और आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गई थी। कुछ दिनों तक वहां की स्थिति ठीक रही, लेकिन अब इस बार हुई बारिश के बाद फिर हालत बदतर होने लगी है। परिसर में बने शिव मंदिर के आसपास और अन्य स्थानों पर बारिश का पानी टपकने की शिकायतें हो रही हैं। शिव मंदिर में कई श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंचते हैं।

अधिकारियों का कहना है कि जिस फर्म से काम कराया गया था, उसके अधिकारियों को तलब किया गया है। आने वाले दिनों में वहां फिर से मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा।

Share:

Next Post

पाकिस्तान में बैन के बावजूद जमकर बीयर परोस रही है चीनी कंपनी, पढ़ें रिपोर्ट

Wed Jul 20 , 2022
इस्लामाबाद: पाकिस्तान जैसे इस्लामिक देश इस कदर चीन पर निर्भर हो चुके हैं कि वह शराब बेचने आई चीन की कंपनियों को बैन नहीं कर पा रहे हैं. पाकिस्तान के इस्लामिक देश होने के बावजूद एक चीनी कंपनी मुसलमानों को जमकर बीयर परोस रही है. पाकिस्तानियों में बीयर पीने का यह आलम है कि चीनी […]