उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

किसान आंदोलन खत्म होने के बाद गाजीपुर बार्डर से लौटे उज्जैन के किसान… हर्ष जताया

उज्जैन। किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रदेश एवं उज्जैन से किसान भाई गए थे जो लौट आए हैं और उनका गांव में स्वागत किया गया। कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की गाजीपुर बॉर्डर पर उज्जैन जिले के किसान भी भागीदार रहे जिनका घर वापसी पर सम्मान किया गया। जिला संगठन मंत्री कुंवर भगवान सिंह सोलंकी ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो किसान विरोधी तीन कृषि कानून पारित किए थे, उनके विरोध में देश के कई किसान संगठन एकजुट होकर विगत एक वर्ष से दिल्ली की अलग-अलग बॉर्डर पर बैठे थे और आखिर किसान शक्ति के आगे सरकार को झुकना पड़ा और तीनों काले कानून वापस लेने पड़े।


इसी खुशी में संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन समाप्त कर घर वापसी के पूर्व सम्मान समारोह एवं विजय रैली आंदोलन स्थलों पर आयोजित कर घर वापसी का निर्णय लिया था। उज्जैन जिले से भी आंदोलन में उपस्थित रहे यूनियन के जिला पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष यतीश जाट, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय पटेल, जिला महामंत्री ईश्वरसिंह आँजणा अपने सैंकड़ों सदस्यों के साथ गाज़ीपुर बॉर्डर पर विजय उत्सव में सम्मिलित होने पहुँचे थे। दल का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन के युवा संभागाध्यक्ष राजेश चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, जिला संगठन मंत्री कुँवर भगवान सिंह सोलंकी द्वारा किया गया।

Share:

Next Post

नानाखेड़ा स्टेडियम से आज सुबह एक लाश मिली

Sat Dec 18 , 2021
निर्माण कार्य के दौरान पानी का जो ड्रम रखते हैं उसमें डूबा मिला वृद्ध-पुलिस ने पहुँचकर जाँच की उज्जैन। आज सुबह नानाखेड़ा स्टेडियम में पानी के ड्रम से एक वृद्ध की लाश बरामद हुई जिसकी शिनाख्त नहीं हुई। वृद्ध के शरीर पर कपड़े नहीं थे और वहीं निर्माण भी चल रहा है जिसके लिए पानी […]