व्‍यापार

RBI की रेपो रेट में वृद्धि के बाद अब इन तीन बैंकों ने दिया झटका, ग्रहकों को कर्ज लेना पड़ेगा महंगा

नई दिल्ली। आरबीआई के रेपो दर (repo rate) में लगातार 5वीं बार बढ़ोतरी के बाद तीन बैंकों ने कर्ज महंगा कर दिया है। इनमें एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) और इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) शामिल हैं।

एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) ने कर्ज की सीमांत लागत आधारित दर (एमसीएलआर) में 0.10 फीसदी बढ़ोतरी की है। नई दर 7 दिसंबर, 2022 से लागू हो गई है।

संशोधन के मुताबिक, बैंक की न्यूनतम एमसीएलआर 8.20 फीसदी से बढ़कर अब 8.30 फीसदी हो गया है। ग्राहकों (customers) को एक साल की अवधि के कर्ज पर अब 8.60 फीसदी, दो साल पर 8.70 फीसदी और तीन साल पर 8.80 फीसदी ब्याज का भुगतान (payment) करना होगा। इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक, केनरा बैंक और करूर वैश्य बैंक भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर चुके हैं।

[repost]

बैंक ऑफ इंडिया : बैंक ने एमसीएलआर को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है। संशोधित दर सभी अवधि के कर्ज के लिए है, जो 7 दिसंबर से लागू है।

इंडियन ओवरसीज बैंक : बैंक ने अपना कर्ज 0.15 फीसदी से 0.35 फीसदी तक महंगा कर दिया है। नई दर 10 दिसंबर, 2022 से लागू होगी। ब्याज दरों में बढ़ोतरी अलग-अलग अवधि के कर्ज के लिए की गई है।

सूर्योदय स्मॉल बैंक : जमा पर 9 फीसदी तक ब्याज
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने जमा पर ब्याज दर में इजाफा किया है। सामान्य नागरिकों को जमा पर 9% ब्याज मिलेगा, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 9.50 फीसदी है। बैंक ने कहा, 6 से 9 महीने के जमा पर 5.50%, 9 महीने से एक साल के जमा पर 6% ब्याज मिलेगा। एक से डेढ़ साल के जमा पर 7% और दो साल तक के जमा पर 8.01 फीसदी ब्याज मिलेगा।

Share:

Next Post

आसान नहीं डगरः AAP को तीसरी शक्ति बनने के लिए तय करना पड़ेगा लम्बा सफर

Fri Dec 9 , 2022
नई दिल्ली। दिल्ली निगम चुनावों (delhi corporation elections) में जीत और गुजरात (Gujarat) में खाता खोलने के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) देश की राजनीति में तेजी से बढ़ती दिख रही है। दो राज्यों में उसकी सरकार भी है। लेकिन इसके बावजूद देश की राजनीति में तीसरी शक्ति (third power in politics) बनने […]