देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

टाइगर के बाद अब लेपर्ड स्टेट भी बना मध्यप्रदेश

नईदिल्ली। प्रदेश के वन्यजीव प्रेमियों के लिए बीतता हुआ साल एक और खुशखबरी देकर जा रहा है। टाइगर स्टेट के बाद अब मध्यप्रदेश को लेपर्ड स्टेट का खिताब भी हासिल हो गया है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में वर्ष 2018 की लेपर्ड गणना की रिपोर्ट जारी की, जिसमें मध्यप्रदेश 3400 लेपर्ड के साथ टॉप पर रहा है।

वर्ष 2018 की बाघों की गणना के साथ तेंदुओं की गणना भी की गई थी। टाइगर एस्टीमेशन की रिपोर्ट तो जारी कर दी गई थी, लेकिन तेंदुओं से संबंधित रिपोर्ट को रोक लिया गया था। इसी रिपोर्ट को सोमवार को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जारी किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में 3421 तेंदुओं की मौजूदगी के साक्ष्य मिले हैं और मध्यप्रदेश टॉप पर रहा है। सूची में 1785 तेंदुओं के साथ कर्नाटका दूसरे नंबर पर रहा है। वहीं, 1690 तेंदुओं के साथ महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रहा है। इस रिपोर्ट में देश में कुल 12852 तेंदुओं की मौजूदगी की बात कही गई है, जिनमें से लगभग 25 फीसदी मध्यप्रदेश में पाए जाते हैं।

Share:

Next Post

मध्‍य प्रदेश में आत्‍मनिर्भर भारत के तहत आयुर्वेद में डिप्लोमा पाठ्यक्रम होगा शुरू

Mon Dec 21 , 2020
-प्रदेश में संस्‍कृत को कम्‍युटर की भाषा बनाने के लिए नए नवाचार प्रयोग होंगे शुरू -प्रदेश के 52 जिला मुख्‍यालयों में एक संस्‍कृत मॉडल स्‍कूल बनेगा, कक्षा एलकेजी से बच्‍चे बढ़ेंगे संस्‍कृत -मध्‍य प्रदेश उज्‍जैन की वेधशाला को बनाया जाएगा विश्‍वस्‍तरीय भोपाल । मध्‍य प्रदेश में इन दिनों संस्‍कृत भाषा के लिए अनेक नए प्रयोग […]