देश

अग्निपथ: हिंसक विरोध प्रदर्शन पर प्रशासन सख्‍त, बलिया में 300 अज्ञात उपद्रवियों पर FIR

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में अग्निपथ(agnipath) योजना के विरोध में शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ एवं आगजनी (sabotage and arson) और शहर में उत्पात मचाने वालों पर प्रशासन सख्त हो गया है। अब तक 300 अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। आरोपितों (accused) पर कई ऐसी धाराएं भी लगाई गयी हैं, जिनमें उम्रकैद की सजा तक का प्रावधान है।



अग्निपथ योजना के विरोध (Oppose) में युवाओं ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन परिसर में तोड़फोड़ की थी। ट्रेन के एक कोच में आग लगा दी थी। इस दौरान उपद्रवियों की पत्थरबाजी के कारण पुलिस को लौटना पड़ा था। हालांकि, जिलाधिकारी(District Magistrate) और पुलिस अधीक्षक द्वारा खुद मोर्चा संभालने के बाद पुलिस ने आंसूगैस के गोले दागे और लाठी चार्ज कर युवाओं को खदेड़ दिया था। शुक्रवार देरशाम तक धारा 151 के तहत 109 छात्रों की गिरफ्तारी हुई थी। शनिवार को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 300 अज्ञात उपद्रवियों (miscreants) के विरुद्ध धारा 436, 150 रेलवे एक्ट, 147, 148, 149 जैसी गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर के मुताबिक कई ऐसी धाराएं भी लगाई गई हैं, जिनमें उम्रकैद भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि अभी तक 100 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए हैं। शनिवार शाम तक और भी गिरफ्तारियां होंगी। उधर, बलिया बस स्टेशन से गड़वार रोड पर जेपी नगर में बस में तोड़फोड़ के आरोप में रोडवेज के अधिकारियों ने 15 उपद्रवियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है।

Share:

Next Post

‘पहले प्रहार फिर विचार’ ठीक नहीं, अग्निपथ योजना पर भड़के वरुण गांधी

Sat Jun 18 , 2022
नई दिल्ली । भाजपा सांसद (BJP MP) वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) में लगातार हो रहे बदलावों को लेकर (About the Ongoing Changes) सरकार पर हमला बोला है (Attacked on Government) । उन्होंने कहा कि ‘पहले प्रहार फिर विचार’ (‘First Strike Then Thought’) ठीक नहीं है (Not Right) । वरुण ने […]