बड़ी खबर

‘पहले प्रहार फिर विचार’ ठीक नहीं, अग्निपथ योजना पर भड़के वरुण गांधी


नई दिल्ली । भाजपा सांसद (BJP MP) वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) में लगातार हो रहे बदलावों को लेकर (About the Ongoing Changes) सरकार पर हमला बोला है (Attacked on Government) । उन्होंने कहा कि ‘पहले प्रहार फिर विचार’ (‘First Strike Then Thought’) ठीक नहीं है (Not Right) । वरुण ने ट्वीट किया है कि जिस तरह से इसमें कुछ घंटों के भीतर ही लगातार बदलाव किए गए हैं, उससे जाहिर होता है कि योजना बनाते समय सभी बिंदुओं को ध्यान में नहीं रखा गया, साथ ही उन्होंने सरकार की संवेदनशीलता पर भी सवाल उठाए हैं।


उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘अग्निपथ योजना’ को लाने के बाद महज कुछ घंटे के भीतर इसमें किए गए संशोधन यह दर्शाते हैं कि संभवतः योजना बनाते समय सभी बिंदुओं को ध्यान में नहीं रखा गया। इसके आगे वरुण सरकार की संवेदनशीलता पर सवाल उठाते हुए लिखते हैं कि जब देश की सेना, सुरक्षा और युवाओं के भविष्य का सवाल हो तो ‘पहले प्रहार फिर विचार’ करना एक संवेदनशील सरकार के लिए उचित नहीं।

 

16 जून को वरुण गांधी ने अपने लेटर पैड पर लिखा एक पत्र जारी कर राजनाथ सिंह से अपील की थी। इस पत्र को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा था कि आदरणीय राजनाथ सिंह जी, ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर देश के युवाओं के मन में कई सवाल हैं। युवाओं को असमंजस की स्थिति से बाहर निकालने के लिए सरकार अतिशीघ्र योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने रख कर अपना पक्ष साफ करे। जिससे देश की युवा ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग सही दिशा में हो सके।

इससे पहले कल भी वरुण गांधी ने एक वीडियो मैसेज करके प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने की अपील की थी। वरुण गांधी ने लिखा था कि सैन्य अभ्यर्थियों के इस संघर्ष में मैं हर कदम पर उनके साथ खड़ा हूँ। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि धैर्य से काम लें और ‘लोकतांत्रिक मर्यादा’ बनाए रखते हुए अपने ज्ञापन विभिन्न माध्यमों से सरकार तक पहुँचाये। ‘सुरक्षित भविष्य’ हर युवा का अधिकार है! न्याय होगा। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब वरुण गांधी अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर हुए हैं। इससे पहले किसान आंदोलन के समय भी वरुण ने केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार आवाज उठाई थी।

Share:

Next Post

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी

Sat Jun 18 , 2022
लखनऊ । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) के 12वीं के नतीजे (12th Results) आ गए हैं। इसमें लड़कियों ने बाजी मारी है (Girls Outperformed) । इससे पहले 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए थे।आप परीक्षा से जुड़े परिणाम upresults.nic.in, upmsp.edu.in और upmspresults.up.nic.in पर चेक कर सकेंगे। आपको इसके […]