देश

कृषि कानूनों को लेकर जाट लैंड में BJP का चलाएगी जनसंपर्क अभियान

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से लोकसभा सांसद संजीव बालियान ने कहा कि नए कृषि कानूनों के बारे में गलतफहमियां दूर करने और किसानों को उनके फायदे बताने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाएगी।


पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख जाट नेता बालियान ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के मुद्दों और इस संबंध में पार्टी की रणनीति पर चर्चा की है।

बालियान मोदी सरकार में पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार और किसानों के बीच कायम गतिरोध तोड़ने का एक मात्र उपाय बातचीत है। उन्होंने विपक्षी दलों पर मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी नेता किसानों को गुमराह कर रहे हैं। उनका रवैया गिद्ध जैसा है।

बालियान ने कहा कि सरकार में होने के कारण हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम किसानों को आश्वस्त करें। किसानों से संपर्क कर कृषि कानूनों के बारे में उनकी आपत्तियां सुनने और उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा। लोकतंत्र में किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए बातचीत ही एक मात्र रास्ता है।

Share:

Next Post

कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रित करने के बाद न्यूजीलैंड में लॉकडाउन हुआ समाप्‍त

Thu Feb 18 , 2021
वेलिंगटन । न्यूजीलैंड (New Zealand) के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में आज मध्य रात्रि के बाद से लॉकडाउन (Lockdown) समाप्त हो गया । कोरोना वायरस महामारी (corona virus) के नियंत्रित किये जाने के बाद सरकार ने इसकी घोषणा की। प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डेर्न (Prime Minister Jasinda Ardern) ने कहा, ‘‘यह एक अच्छी खबर है ।’’ गौरतलब […]