देश

एम्स के डॉक्टरों ने Swami Ramdev के खिलाफ प्रदर्शन कर की गिरफ्तारी की मांग

नई दिल्ली । पिछले कुछ दिनों से योग गुरु स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) और एलोपैथी डॉक्टरों (Allopathy doctors) के बीच घमासान देखने को मिल रहा है। इसी को लेकर मंगलवार शाम एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने एम्स के बाहर स्वामी रामदेव के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने स्वामी रामदेव को गिरफ्तार करने की भी मांग की। हाल ही में रामदेव के दो विडियो वायरल हुए हैं। एक विडियो में वह एलोपैथी को दिवालिया साइंस कहते नजर आ रहे हैं।


दूसरे विडियो में वह कह रहे हैं कि वैक्सीन (vaccine) की दोनों डोज लगाने के बाद हजार से ज्यादा डॉक्टर मर गए, वह खुद को भी नहीं बचा पाए। इसी के खिलाफ एम्स की रेजिडेंट डॉक्टर असोसिएशन (Resident Doctor Association) ने यह प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे एम्स आरडीए के प्रेजिडेंट डॉ. अमनदीप सिंह ने कहा कि कोरोना की वजह से जिन डॉक्टरों की व अन्य सभी मेडिकल स्टाफ की मौत हुई है, वह शहीदों में आते हैं। रामदेव ने इस तरह का बयान देकर शहीदों का अपमान किया है।

डॉ.अमनदीप सिंह ने आगे का काहा, ‘रामदेव के बयान से हेल्थकेयर वर्कर्स का मनोबल कम तो हो ही रहा है, विश्व में भारत की छवि खराब हो रही है। इन बयानों के लिए रामदेव को तुरंत माफी मांगनी चाहिए। वह ऐसा नहीं करते हैं तो प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। उनका कहना है कि सरकार उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार भी करे।’ एम्स आरडीए की तरफ से स्वामी रामदेव को एक खुला पत्र भी लिखा गया है। पत्र में स्वामी रामदेव की ओर से एलोपैथी डॉक्टरों से पूछे गए सवालों में से कुछ के जवाब भी दिए गए हैं।

Share:

Next Post

Arogya Setu से पता चलेगा कोरोना वैक्सीनेशन का स्टेटस, मिलेगा डबल ब्लू टिक

Wed May 26 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमितों (Corona Positive) का डेटा रखने, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग (Contact tracing) आदि के मकसद से तैयार किए गए आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) पर अब टीकाकरण का स्टेटस (Vaccination status) भी पता चल सकेगा। अब तक आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) का इस्तेमाल कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, सरकार की ओर से जारी की […]