देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः तेंदूपत्ता संग्रहण की दर हुई 3 हजार रुपये प्रति मानक बोरा

– मुख्यमंत्री की घोषणा पर वन विभाग ने जारी किये आदेश, प्रदेश के 45 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक होंगे लाभान्वित

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 45 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों (45 million tendu patta collectors) के लिए वर्ष 2022 संग्रहण काल के लिए तेंदूपत्ता संग्रहण दर 3 हजार रुपये प्रति मानक बोरा (Tendupatta collection rate Rs 3 thousand per standard bag) निर्धारित कर दी गई है। वन विभाग ने बुधवार देर शाम इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।


उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल, 2022 को वन समितियों के सम्मेलन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेंदूपत्ता संग्रहण दर बढ़ाए जाने की घोषणा की थी। वर्ष 2021 तक संग्रहण दर 2500 रुपये प्रति मानक बोरा थी। इस वर्ष 16.29 लाख मानक बोरा का लक्ष्य रखा गया है।

मप्र राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह ने बताया कि तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा किया जाता है। प्रदेश में 60 जिला वनोपज सहकारी यूनियनों और 1066 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के माध्यम से संग्रहीत किया जाता है। वर्तमान में प्रदेश में 45 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक हैं। इनमें से 50 फीसदी से ज्यादा 23 लाख संग्राहक जनजाति वर्ग के हैं। इसी तरह 40 फीसदी महिला संग्राहक भी हैं।

इस वर्ष 500 करोड़ रूपये का पारिश्रमिक मिलेगा
इस वर्ष तेंदूपत्ता संग्रहण की दर में बढ़ोत्तरी से संग्रहण कार्य में संलग्न संग्राहकों को 500 करोड़ रुपये का संग्रहण पारिश्रमिक मिलेगा। यह पिछले वर्ष की तुलना में 81 करोड़ रुपये का अतिरिक्त पारिश्रमिक होगा, जिससे ग्रीष्म ऋतु में रोजगार के अतिरिक्त साधन के रूप में उपलब्ध कराने में सहायक होगा।

लाभांश भी मिलता है तेंदूपत्ता संग्राहकों को
प्रबंध संचालक ने बताया कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभांश की राशि भी वितरित की जाती है। इस वर्ष से लाभांश के शुद्ध लाभ का 70 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत सीधे तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित किए जाने का निर्णय पूर्व में लिया जा चुका है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सोशल मीडिया और मृगतृष्णा

Thu Apr 28 , 2022
– सुरेन्द्र किशोरी आज हर कोई किसी न किसी रूप में सोशल मीडिया के इर्द-गिर्द चहलकदमी करता नजर आता है। दुनिया की बड़ी आबादी विशेषकर नई पीढ़ी सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफार्म की उपभोक्ता बन चुकी है। सोशल मीडिया हमारे जीवन पर हावी होता जा रहा है। स्मार्ट होती दुनिया में हर कोई […]