बड़ी खबर

काबुल से 85 भारतीयों को लेकर उड़ा वायुसेना का विमान

काबुल। अफगानिस्तान (Afganistan) में 15 अगस्त को तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद से हालात बद से बद्दतर होते जा रहे हैं। कुछ लोग तालिबान के हाथों अपनी जान गाव रहे है तो कुछ उनके खौफ से। सभी देश वहां फंसे अपने देश वासियों को निकालने मे जूते है। भारत इसे मे सेना के C-130J विमान से 85 भारतीय को आज वतन लौट कर लाने जा रहा हैं। बताया जा रहा है कि ईंधन के लिए विमान ताजिकिस्तान (Tajikistan)  में उतरा था। ये विमान काबुल (Kabul) से दिल्ली (Delhi) आ रहा है। इससे पहले मंगलवार को करीब 140 लोग लौटे थे। इनमें सभी भारतीय नागरिक, पत्रकार, राजनयिक, एम्बेसी का अन्य स्टाफ और सुरक्षाकर्मी शामिल थे। अभी तक दूतावास में काम करने वाले अधिकारियों को निकाला जा चुका है, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में लोग अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं।
वही भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Ministry of Foreign Affairs) ने अफगानिस्तान में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं और एक स्पेशल अफगानिस्तान सेल (Special Afghanistan Cell) तैयार की गई है। 16 अगस्त की शाम को विदेश मंत्रालय ने स्पेशल अफगानिस्तान सेल का गठन किया, जिसका मिशन अफगानिस्तान से लगातार आ रही मदद की गुहार को मॉनिटर करना है। इस टीम में करीब 20 युवा हैं, जो दिन रात 24*7 इस मिशन में लगे हुए हैं। अफगानिस्तान से आ रही रिक्वेस्ट को मॉनिटर करना और फिर उनसे जुड़ी व्यवस्था करना इस टीम का प्रमुख काम है। इस दौरान व्हाट्सएप से लेकर ई-मेल तक पर काम किया जा रहा है, अफगानिस्तान में फंसे लोगों का हाल लिया जा रहा है और फिर उनकी रिपोर्ट के मुताबिक एक्शन प्लान तैयार हो रहा है।


Share:

Next Post

आने वाले 10 दिनों में 5 शानदार कार और बाइक होंगी लॉन्च, ये मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Sat Aug 21 , 2021
नई दिल्ली। भारत समेत दुनियाभर में अगले कुछ दिनों में यू कहें तो अगस्त महीने के बाकी बचे 10 दिनों में 5 शानदार कार और बाइक लॉन्च होने वाली हैं, जिनका लोगों को लंबे समय से इंतजार है। जी हां, अगले 10 दिनों में Hyundai i20 N Line सिडैन, New Hyundai creta और jeep commander […]