इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

एयर इंडिया ने निरस्त की सुबह की इन्दौर-मुंबई-दिल्ली उड़ान, 15 अगस्त तक 7 दिन निरस्त

  • शासन द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 15 अगस्त तक उड़ानों की संख्या कम रखने के आदेश के बाद एयर इंडिया ने लागू की व्यवस्था,
  • सप्ताह में तीन दिन ही चलेगी, यात्री हो रहे परेशान

इंदौर। देश की एकमात्र सरकारी (Government) एयरलाइंस (Airline) एयर इंडिया (Air India) ने मंगलवार सुबह मुंबई से इंदौर आकर दिल्ली (Munbai, indore, Delhi) जाने वाली उड़ान को निरस्त कर दिया। कंपनी 15 अगस्त तक इस उड़ान को सप्ताह में तीन दिन ही संचालित करेगी, यानी 15 अगस्त तक कुल सात दिनों तक यह उड़ान निरस्त रहेगी। उड़ान निरस्त होने से इसमें बुकिंग कर चुके यात्रियों (passengers) को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया (Air India)की उड़ान (एआई-635) सुबह 8.25 बजे मुंबई से इंदौर (Mumbai , Indore) आकर 9.15 बजे दिल्ली जाती है। इस फ्लाइट से दिल्ली जाने के लिए बुकिंग करवा चुके यात्री सुबह 7 बजे से ही एयरपोर्ट पहुंचना शुरू हो गए थे, लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि यह फ्लाइट (Flight) निरस्त है। एयरलाइंस (Airline)स्टाफ ने बताया कि इसकी जानकारी यात्रियों को ई-मेल और मैसेज पर भी दी गई थी। उड़ान निरस्त होने से यात्री परेशान होते रहे। कंपनी ने कुछ को बाद की बुकिंग और कुछ को रिफंड दिया। इसके बाद जरूरी काम से जा रहे यात्रियों को ज्यादा कीमत चुकाकर दूसरी एयरलाइंस में बुकिंग कर जाना पड़ा।


65 प्रतिशत तक कम होगी उड़ानों की संख्या
एयर इंडिया (Air India) स्टाफ ने बताया कि केंद्र सरकार (Central Government)  ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें कोरोना(Corona)के दोबारा बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए 15 अगस्त तक उड़ानों की संख्या 65 प्रतिशत तक कम करने की बात कही है। इसके चलते कंपनी ने सुबह की उड़ान का संचालन सप्ताह में तीन ही दिन सोम, बुध और शुक्रवार को करने का निर्णय लिया है। इसके कारण यह उड़ान 5, 7, 8, 10, 12, 14 और 15 अगस्त को निरस्त रहेगी। कंपनी की शाम की दिल्ली-इंदौर-मुंबई का संचालन रोजाना जारी रहेगा। हालांकि इस आदेश को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, क्योंकि एयर इंडिया के अलावा किसी अन्य कंपनी ने अपनी उड़ानों को निरस्त नहीं किया है।

Share:

Next Post

बिहार : NDA में खटपट! BJP के मंत्री ने दिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान

Tue Aug 3 , 2021
औरंगाबाद: बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार में ‘बडे भाई’ की भूमिका में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और राज्य के मंत्री सम्राट चौधरी के बयान ने जेडीयू-बीजेपी के संबंधों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है, गठबंधन में काम करना चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने […]